दमोह। जिले के पथरिया तहसील से करीब दस किलोमीटर दूर एक गांव में नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग 10वीं कक्षा की छात्रा थी, जिसके साथ गांव के ही दो युवक ने वारदात को अंजाम दिया.
दरअसल नाबालिग शुक्रवार को किराने की दुकान से सामान लेने गई थी. जहां पर दुकान में काम करने वाले दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.जिसके बारे में पीड़िता ने डायल 100 पर कॉल कर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग के परिजनों को घटना के बारे में बताया.वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों को धरदबोचा. अपराधियों पर विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं.