दमोह। लॉकडाउन के चलते जिले में जरूरी सामग्री की कालाबाजारी करने के मामले भी सामने आ रहे हैं. खासतौर पर ग्रामीण अंचलों में किराने का सामान बेचने वाले व्यापारियों पर कीमत से ऊंचे दाम वसूलने के आरोप लग रहे हैं. ऐसे लोगों को पथरिया विधायक रामबाई सिंह ने चेतावनी देते हुए सुधर जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यापारी की शिकायत आती है तो उसे दोगुनी कीमत चुकानी पड़ेगी.
बता दें विधायक रामबाई सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंची थीं. जहां पर उन्होंने डॉक्टरों से वर्तमान में कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे इंतजामों पर चर्चा की. साथ ही आम जनता को मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध कराने और जरूरी सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली.
इस दौरान विधायक ने पुलिस विभाग के अमले समेत सभी प्रशासनिक कर्मचारियों की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है. जिससे लोगों को राहत भी मिली है. उन्होंने लोगों से घर में ही रहकर कोरोना वायरस से लड़ने की अपील की है. इस दौरान विधायक रामबाई सिंह ने अस्पताल में आए मरीजों से मुलाकात भी की.