दमोह। प्रदेश की कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रही दमोह के पथरिया की दबंग विधायक रामबाई सिंह ने जिले में खाद की कालाबाजारी होने का आरोप लगाया है. रामबाई सिंह जनसुनवाई में पहुंची और उन्होंने कलेक्टर से इस मामले की शिकायत करते हुए सुधार की बात कही है. ऐसा ना होने पर मुख्यमंत्री से इस मामले पर चर्चा करने के संकेत भी दिए.
बता दें कि रामबाई सिंह किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंची. जहां पर उन्होंने कलेक्टर तरुण राठी को जिले में खाद की किल्लत सहित किसानों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा खाद को गोदामों में बंद करके रखा जा रहा है. खाद का वितरण नहीं किया जा रहा. ऐसे हालात में अधिकारी और कर्मचारी खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं. जिसको वो बर्दाश्त नहीं करेंगी.