ETV Bharat / state

मुंह दिखाई में भाभी की 'न' ने ली जान, गुस्सैल ननद ने किया आग के हवाले

दमोह जिले के पथरिया में मुंह बोली ननद ने नव विवाहिता के द्वारा घूंघट हटाने की बात से इंकार करने से नाराज होकर आग के हवाले कर दिया

अस्पताल में रखा मृतका का शव
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 3:42 PM IST

दमोह। जिले के पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम असलाना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक मुंह बोली ननद ने नव विवाहिता के द्वारा घूंघट हटाने की बात से इंकार करने से नाराज होकर आग के हवाले कर दिया. महिला की जिला अस्पताल में 1 महीने बाद दर्दनाक मौत हो गई. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने नाबालिग को सुधार गृह भेजा है.

गुस्सैल ननंद ने किया आग के हवाले


दमोह जिले के पथरिया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम असलाना में रहने वाले राहुल यादव की शादी सागर जिले के रहली विधानसभा अंतर्गत आने वाले वीरपटी गांव निवासी भागवती यादव से हुई थी. 1 माह पहले जब राहुल यादव की पत्नी नवविवाहिता भागवती यादव घर में खाना बना रही थी. इस दौरान घर में कोई नहीं था. वहीं पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग उसके घर पहुंची और उसने भागवती से अपना चेहरा दिखाने की बात कही. उस दौरान भागवती यादव घुंघट डाले हुए थी और बिना परिजन की मौजूदगी के अपना चेहरा दिखाना दिखाने से मना कर दिया, क्योंकि भागवती यादव नाबालिक से परिचित नहीं थी.


नवविवाहिता के मना करने से गुस्साई नाबालिग लड़की ने अपने घर से केरोसिन लाकर भागवती यादव पर उड़ेल दिया और आग लगा दी. घटना के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया. जहां करीब एक माह तक चले इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के पूर्व के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

दमोह। जिले के पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम असलाना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक मुंह बोली ननद ने नव विवाहिता के द्वारा घूंघट हटाने की बात से इंकार करने से नाराज होकर आग के हवाले कर दिया. महिला की जिला अस्पताल में 1 महीने बाद दर्दनाक मौत हो गई. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने नाबालिग को सुधार गृह भेजा है.

गुस्सैल ननंद ने किया आग के हवाले


दमोह जिले के पथरिया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम असलाना में रहने वाले राहुल यादव की शादी सागर जिले के रहली विधानसभा अंतर्गत आने वाले वीरपटी गांव निवासी भागवती यादव से हुई थी. 1 माह पहले जब राहुल यादव की पत्नी नवविवाहिता भागवती यादव घर में खाना बना रही थी. इस दौरान घर में कोई नहीं था. वहीं पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग उसके घर पहुंची और उसने भागवती से अपना चेहरा दिखाने की बात कही. उस दौरान भागवती यादव घुंघट डाले हुए थी और बिना परिजन की मौजूदगी के अपना चेहरा दिखाना दिखाने से मना कर दिया, क्योंकि भागवती यादव नाबालिक से परिचित नहीं थी.


नवविवाहिता के मना करने से गुस्साई नाबालिग लड़की ने अपने घर से केरोसिन लाकर भागवती यादव पर उड़ेल दिया और आग लगा दी. घटना के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया. जहां करीब एक माह तक चले इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के पूर्व के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

Intro:नवविवाहित महिला ने घुंघट निकाल कर मुंह बोली ननंद को चेहरा दिखाने से किया इनकार

गुस्से में आकर नाबालिक किशोरी ने मिट्टी का तेल डालकर जलाया

34 दिन इलाज के बाद जिला अस्पताल में पीड़ित महिला की मौत


दमोह. जिले के पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम असलाना में एक सनसनीखेज वाकया सामने आया है. जिसमें एक मुंह बोली ननंद ने नव विवाहिता महिला के ऊपर तेल डलकर आग के हवाले कर दिया. वहीं महिला की जिला अस्पताल में 1 महीने बाद दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए नाबालिग किशोरी को सुधार गृह भेजा है.


Body:दमोह जिले के पथरिया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम असलाना में रहने वाले राहुल यादव का विवाह सागर जिले के रहली विधानसभा अंतर्गत आने वाले वीरपटी गांव निवासी भागवती यादव से हुआ था. 1 महीने पहले जब राहुल यादव की पत्नी नवविवाहिता भागवती यादव घर में खाना बना रही थी. इस दौरान घर में कोई नहीं था. वहीं पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी उसके घर पहुंची और उसने भागवती से अपना चेहरा दिखाने की बात कही. क्योंकि उस दौरान भागवती यादव घुंघट डाले हुए थी. वही नाबालिग किशोरी ने भागवत यादव को गिफ्ट की पेशकश की. लेकिन भागवती यादव ने बिना अपने परिजनों की मौजूदगी के अपना चेहरा दिखाना दिखाने से मना कर दिया. क्योंकि भागवती यादव नाबालिक पड़ोस की मुंह बोली ननंद से परिचित नहीं थी. यही कारण था कि उसने उसे चेहरा दिखाने से मना कर दिया. इसी बात पर गुस्सा होकर नाबालिग किशोरी ने अपने घर से केरोसिन लाकर भागवती यादव पर उड़ेल दिया, तथा आग लगा दी. जिसके बाद भागवती यादव को आग से जल जाने के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया. जहां करीब एक माह बाद उसकी इलाज के बाद मौत हो गई पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर महिला के पूर्व के बयानों के आधार पर मामले में तफ्तीश शुरू की है.

वाइट पीड़ित मृतक महिला के परिजन


Conclusion:नवविवाहिता का घूंघट में होना एवं घुंघट निकाल कर चेहरा नहीं दिखाने पर इस प्रकार की दर्दनाक घटना होना, समाज में पल रहे रिश्तो की हकीकत बयां करता है. महिला को सिर्फ इस बात पर आग के हवाले एक महिला ने कर दिया कि उसने अपना चेहरा दिखाने से मना कर दिया था. वही महिला के पूर्व बयानों एवं वर्तमान परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने जब जांच की तो बालिका को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया, वही घटना में शामिल किशोरी को बालिका सुधार गृह भी भेजा गया है. लेकिन इस तरह की घटना में 1 माह का संघर्ष करने के बाद महिला की मौत हो जाना समाज में रिश्तो के घिनौने रूप को पेश करने वाली तस्वीर सामने आई है.

आशीष कुमार जैन ईटीवी भारत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.