दमोह। केंद्र सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान चला रही है. इस मुहिम को सफल बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने संसदीय क्षेत्र में ग्राम स्वराज पद यात्रा के माध्यम से लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की. इसके अलावा वे सड़क किनारे पड़ी पॉलीथिन उठाते नजर आए. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों को कपड़े के थैले भी वितरित किये.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि हम पुरानी पद्धति के अनुसार थैले का उपयोग करने लगेंगे तो निश्चित ही प्लास्टिक कचरा समाप्त हो सकता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस तरह की पद यात्रा पूरे संसदीय क्षेत्र में निकाली जाएगी और लोगों को जागरुक किया जाएगा.