दमोह। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद पटेल ने दमोह के दीनदयाल पार्क में स्थित पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर उन्होंने बेलाताल चौराहे पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया एवं पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके पर प्रतिमाओं की सफाई न देख केंद्रीय मंत्री ने नगर पालिका के अधिकारियों को फटकार भी लगाई. साथ ही वहां पर निरंतर प्रतिमाओं की सफाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने अपना रुमाल निकाल कर स्वयं ही लोहिया एवं गांधी की प्रतिमा को पोंछने के बाद माल्यार्पण किया. (prahlad patel deendayal upadhyay jayanti)
हेडगेवार-दीनदयाल उपाध्याय की अहम भूमिका, इतिहास के पुनर्लेखन की जरूरत- मंत्री
प्रेरणा स्रोत हैं दीनदयाल उपाध्याय: इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानवतावाद के प्रेरणा स्रोत हैं. 2 वर्ष पूर्व ही हमने उनकी 100 की वर्षगांठ मनाई थी. उन्होंने कहा कि मैं इसे दूसरे दृष्टिकोण से देखता हूं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जो एकात्म मानवतावाद का विचार दिया था. यह विचार हमारी सनातन परंपरा का प्रतिरूप है. वसुधैव कुटुंब की परंपरा का आदर्श रूप है. उन्होंने कहा कि दरिद्र नारायण की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है. यदि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को अपनी बराबरी पर ले कर आओगी तभी तुम्हारी राजनीतिक सफलता होगी. तुम्हारे विचार की सफलता होगी. जब उन्होंने कहा था तब हमारे भारत में उनके विचार को मानने वाले लोग नहीं थे. (minister prahlad patel)
दीनदयाल को सच्ची श्रद्धांजलि: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब हम उनकी सौवीं जयंती मना रहे थे तब भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट बहुमत की सरकार थी. हमारी कोई भी सरकार हो चाहे वह राज्य सरकार हो या खासकर प्रधानमंत्री मोदी ने जो भी योजनाएं चलाई वह उस दरिद्र नारायण के लिए समर्पित हैं. चाहे वह आवास हो, शौचालय हो, गैस हो, हर घर जल हो, आयुष्मान कार्ड हो या या रोजमर्रा की चीजें हो, उसमें सरकार का दखल गरीब आदमी के साथ होना चाहिए. यह हमारी सरकारों, हमारे कार्यकर्ताओं की दीनदयाल जी को सच्ची श्रद्धांजलि है. मैं मानता हूं कोई भी व्यक्ति जो भारत की धरती पर पैदा हुआ है चाहे वह किसी भी जाति वर्ण का हो, उसे दीनदयाल जी को पढ़ना चाहिए और उनके आदर्शों पर चलना चाहिए. (deendayal upadhyay jayanti damoh) (prahlad patel wipe statues deendayal) (damoh mp prahlad patel)