दमोह। मध्यप्रदेश में पीसीसी चीफ को लेकर पिछले कई दिनों से अलग-अलग नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. जिसमें कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सबसे आगे हैं, वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीसीसी चीफ बनाने की पैरवी की है.
डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कहा है कि सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए आम जनता व जनप्रतिनिधियों ने अनुशंसा की है. मंत्री ने कहा कि इसका फैसला हाईकमान को करना है. हाईकमान जो भी फैसला करेगा वह सबके सामने आ जाएगा. मंत्री चौधरी अपने दो दिन के प्रवास के दौरान वह दमोह पहुंचे थे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुट के माने जाने वाले डॉक्टर प्रभु राम चौधरी कमलनाथ की कांग्रेस सरकार के कद्दावर मंत्री हैं. कैबिनेट में मंत्री के साथ महत्वपूर्ण व बड़ा शिक्षा विभाग उनके पास है. वहीं अपने प्रभार वाले जिले दमोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सिंधिया के नाम की पैरवी उन्होंने की है. साथ ही यह भी कहा है कि प्रदेश की जनता और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें ही अध्यक्ष बनाने के लिए आलाकमान तक अपनी बात पहुंचाई है.