ETV Bharat / state

दमोहः ग्रामीणों ने शासकीय भूमि पर लगाया अवैध कब्जे का आरोप

दमोह जिले के पथरिया विधानसभा के लखरोनी गांव के लोगों ने अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर और सुरक्षा प्रदान करने को लेकर, पथरिया अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

Residents of village Lakhroni submitted memorandum against illegal occupiers on government land
शासकीय भूमि पर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ ग्राम लखरोनी के निवासियों ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 6:44 AM IST

दमोह। जिले के पथरिया विधानसभा में जमीनी विवाद के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जहां व्यापारी वर्ग और कब्जा धारी ग्रामीण क्षेत्रों की शासकीय जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. इसी कड़ी में लखरोनी गांव के ग्रामीणों ने पथरिया की अनुविभागीय अधिकारी आदिति यादव ज्ञापन सौंपकर उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की है.

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि लखरोनी गांव में वीरेंद्र जैन और वैभव जैन ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है. ज्ञापन में ग्राम वासियों ने यह भी बताया कि पिछले दिनों तहसीलदार के समक्ष ज्ञापन दिया गया था जिसका प्रकरण तहसील कार्यालय में लंबित पड़ा है. जिसके बाद सभी ग्रामवासी अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपने आए हैं.

ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने मांग की है कि लखरोनी में स्थित शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो. उन्होंने बताया कि तहसीलदार को अवैध कब्जाधारी पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया गया था जिसका प्रकरण लंबित है. वहीं लगातार कब्जाधारी उन्हें धमकी देते हैं कि यदि उनके खिलाफ दर्ज प्रकरण वापस नहीं लिया गया तो एक भी ग्रामवासी पथरिया के बाजार में नहीं जा पाएगा. वहीं यदि बाजार में कोई दिखा तो जान से मार देने की धमकी भी ग्रामीणों को दी जा रही है.

दमोह। जिले के पथरिया विधानसभा में जमीनी विवाद के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जहां व्यापारी वर्ग और कब्जा धारी ग्रामीण क्षेत्रों की शासकीय जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. इसी कड़ी में लखरोनी गांव के ग्रामीणों ने पथरिया की अनुविभागीय अधिकारी आदिति यादव ज्ञापन सौंपकर उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की है.

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि लखरोनी गांव में वीरेंद्र जैन और वैभव जैन ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है. ज्ञापन में ग्राम वासियों ने यह भी बताया कि पिछले दिनों तहसीलदार के समक्ष ज्ञापन दिया गया था जिसका प्रकरण तहसील कार्यालय में लंबित पड़ा है. जिसके बाद सभी ग्रामवासी अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपने आए हैं.

ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने मांग की है कि लखरोनी में स्थित शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो. उन्होंने बताया कि तहसीलदार को अवैध कब्जाधारी पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया गया था जिसका प्रकरण लंबित है. वहीं लगातार कब्जाधारी उन्हें धमकी देते हैं कि यदि उनके खिलाफ दर्ज प्रकरण वापस नहीं लिया गया तो एक भी ग्रामवासी पथरिया के बाजार में नहीं जा पाएगा. वहीं यदि बाजार में कोई दिखा तो जान से मार देने की धमकी भी ग्रामीणों को दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.