दमोह। ग्रीन जोन वाले दमोह जिले में बाजार खोलने के लिए प्रशासन ने ऑड ईवन फार्मूला अपनाने जा रहा है, इसी कवायद में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ विधायकों और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान बाजार को खोलने के साथ-2 सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने की योजना पर भी चर्चा हुई.
छोटे व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें बाजार खोलने के दौरान लाभ दिलाने तथा कमाई का जरिया पैदा करने के लिए कलेक्टर की मौजूदगी में विधायकों सहित जनप्रतिनिधियों की सलाह पर व्यापारियों के हित में निर्णय लिया गया है. इसके तहत सुबह 9 बजे से दोपहर के 2 बजे तक बाजार को ऑड ईवन प्रणाली से खोला जाएगा.
बैठक के बाद दमोह कलेक्टर राहुल सिंह लोधी ने कहा लॉकडाउन के चलते छोटे दुकानदारों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब दुकानें खोलने और लोगों को रोजगार दिलाने की व्यवस्था पर काम शुरू हो गया है. दमोह जिला ग्रीन जोन में शामिल है. ऐसे में बाजार को खोले जाने का दबाव व्यापारियों की तरफ से भी था.