दमोह। जिले के हटा में कोरोना संकंट के कारण भारी संख्या में मजदूर भूखमरी का सामना कर रहे हैं. लगातार ऐसी स्थिति बन रही है कि बेघर, गरीब मजदूरों का खाना नहीं मिल पा रहा है. जिसे देखते हुए हटा नगर के गौरीशंकर मंदिर कमेटी और कुछ युवाओं ने अपनी चिंता छोड़कर गरीबों का जिम्मा उठाते हुए रसोई तैयार की है.
कोरोना माहमारी के चलते गरीबों के सामने आने वाली परेशानी को देखते हुए हटा नगर में अलग-अलग इलाको में जनहित की रसोई तैयार की गई है. एक रसोई गौरीशंकर मंदिर कमेटी ने मंदिर में बनाई है, तो वही दूसरी रसोई युवाओं की मित्र मंडली ने मिलकर हरदलो चौक के पास बनाई है. यह खुद के व्यय पर भोजन बनाकर नगर एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंद लोगों, बेसहारा मजदूरों तक हर रोज भोजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
इन रसोई को जनहित की रसोई का नाम दिया गया है, जिसमें हर रोज जरुरतमंद लोगों के लिए भोजन के पैकेट, राशन, और खिचड़ी तैयार किया जाता है.नगर में जगह -जगह बनाई गई जनहित की रसोई खूब सुर्खियां भी बटोर रही है, यह नगर में सबसे अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का अनूठा प्रोग्राम है.
मित्र मंडली में शामिल युवाओं का कहना है इस संकट के समय गरीब, मजदूर, बेसहारा लोगों के सामने परेशानी पैदा हो गई है. उनकी परेशानियों से निपटने के लिये जो भी कदम हमे नगर की सेवा के लिये उठाने पड़ेंगे, पूरे प्रयास के साथ उठाए जाएंगे.