दमोह। विधानसभा उपचुनाव में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। यहां पर मतदान करने पहुंचे लोगों को पहले पॉलिथीन के ग्लव्स पहनाए गए और फिर उसी के ऊपर स्याही भी लगा दी गई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पोलिंग स्टेशन पहुंच रहे सभी मतदाताओं को मशीन का बटन दबाने के लिए एक-एक ग्लव्स दिया जा रहा है. ऐसे में दमोह के मांगंज वार्ड में एक पोलिंग स्टेशन पर पोलिंग टीम ने मतदाताओं के ग्लव्स पर ही स्याही लगा दी.
दमोह के दंगल में किसका मंगल? 22 उम्मीदवारों का सियासी भाग्य लिखेंगे वोटर्स
कई मतदाताओं ने की शिकायत
मांगंज वार्ड के पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने पहुंचे कई लोगों ने ग्लव्स पर स्यासी लगाने की शिकायत की तब मामला सामने आया. इस संबंध में जब जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण राठी से चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि गलतफहमी के कारण बूथ पर बैठे अधिकारियों ने ग्लव्स पर स्याही लगा दी होगी. ऐसे में अब सभी पोलिंग स्टेशन पर जानकारी पहुंचा दी गई है कि ग्लव्स नहीं बल्कि हाथ की उंगली पर स्याही लगाना है.