ETV Bharat / state

दमोह उपचुनाव: पोलिंग बूथ पर उंगली की जगह ग्लव्स पर लगाई स्याही

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 9:28 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 10:11 AM IST

दमोह के मांगंज वार्ड पोलिंग स्टेशन पर ग्लव्स पर स्याही लगाने का मामला सामने आया. यहां वोटिंग मशीन को छूने से पहले सभी मतदाताओं को एक-एक ग्लव्स दिया जा रहा था. इस दौरान पोलिंग टीम ने वोटर्स की उंगलियों की जगह ग्लव्स पर ही स्याही लगा दी.

Inks were put on the gloves instead of the finger
उंगली की जगह ग्लव्स पर लगा दी स्याही

दमोह। विधानसभा उपचुनाव में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। यहां पर मतदान करने पहुंचे लोगों को पहले पॉलिथीन के ग्लव्स पहनाए गए और फिर उसी के ऊपर स्याही भी लगा दी गई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पोलिंग स्टेशन पहुंच रहे सभी मतदाताओं को मशीन का बटन दबाने के लिए एक-एक ग्लव्स दिया जा रहा है. ऐसे में दमोह के मांगंज वार्ड में एक पोलिंग स्टेशन पर पोलिंग टीम ने मतदाताओं के ग्लव्स पर ही स्याही लगा दी.

दमोह के दंगल में किसका मंगल? 22 उम्मीदवारों का सियासी भाग्य लिखेंगे वोटर्स

कई मतदाताओं ने की शिकायत

मांगंज वार्ड के पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने पहुंचे कई लोगों ने ग्लव्स पर स्यासी लगाने की शिकायत की तब मामला सामने आया. इस संबंध में जब जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण राठी से चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि गलतफहमी के कारण बूथ पर बैठे अधिकारियों ने ग्लव्स पर स्याही लगा दी होगी. ऐसे में अब सभी पोलिंग स्टेशन पर जानकारी पहुंचा दी गई है कि ग्लव्स नहीं बल्कि हाथ की उंगली पर स्याही लगाना है.

दमोह। विधानसभा उपचुनाव में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। यहां पर मतदान करने पहुंचे लोगों को पहले पॉलिथीन के ग्लव्स पहनाए गए और फिर उसी के ऊपर स्याही भी लगा दी गई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पोलिंग स्टेशन पहुंच रहे सभी मतदाताओं को मशीन का बटन दबाने के लिए एक-एक ग्लव्स दिया जा रहा है. ऐसे में दमोह के मांगंज वार्ड में एक पोलिंग स्टेशन पर पोलिंग टीम ने मतदाताओं के ग्लव्स पर ही स्याही लगा दी.

दमोह के दंगल में किसका मंगल? 22 उम्मीदवारों का सियासी भाग्य लिखेंगे वोटर्स

कई मतदाताओं ने की शिकायत

मांगंज वार्ड के पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने पहुंचे कई लोगों ने ग्लव्स पर स्यासी लगाने की शिकायत की तब मामला सामने आया. इस संबंध में जब जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण राठी से चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि गलतफहमी के कारण बूथ पर बैठे अधिकारियों ने ग्लव्स पर स्याही लगा दी होगी. ऐसे में अब सभी पोलिंग स्टेशन पर जानकारी पहुंचा दी गई है कि ग्लव्स नहीं बल्कि हाथ की उंगली पर स्याही लगाना है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.