दमोह। पथरिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर लॉकडाउन में अवैध शराब बनाने वाले आरोपी के घर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है. वार्ड नंबर 14 में रहने वाले अर्जुन आदिवासी के घर में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा शराब और शराब बनाने वाला कैमिकल जब्त किया गया है.
बता दें की कार्रवाई के दौरान करीब 155 लीटर शराब मिली. इसके साथ ही शराब बनाने वाले केमिकल भी भारी मात्रा में जब्त किया गया है. थाना प्रभारी आरपी कुसमाकर के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर वार्ड नंबर 14 में करीब 155 लीटर अवैध जब्त की गई है. हालांकि अब भी जांच जारी है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.