दमोह। स्थानीय स्टेडियम में चल रही सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता के पांचवे दिन चार टीमों के बीच दो मैच खेले गए. जिसमें रोमांचक मुकाबले में जबलपुर और ग्वालियर ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया. अब इन दो टीनों के बीच मैच बुधवार को खेला जाएगा. हॉकी मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हॉकी दमोह के तत्वधान में सीनियर महिला अंतर जिला हॉकी प्रतियोगिता के पांचवें दिन 2 सेमीफाइनल मैच खेले गए.
ग्वालियर से हारा रायसेन
पहला मैच जबलपुर और गुना के बीच खेला गया. जिसमें जबलपुर ने गुना को एक गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरे सेमीफाइनल मैच में ग्वालियर ने रायसेन को 6/0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इन मैचों में तकनीकी सहायक की भूमिका रैना यादव, राजीव खोसला तथा निर्णायक प्रवीण यादव, तरुण नामदेव, वीडी शर्मा, फिरोज खान, जाकिर, विवियन राम थे.
MP बजट पर अधिवक्ताओं की मिलीजुली प्रतिक्रिया
ग्वालियर- जबलपुर के बीच मुकाबला
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के सहायक सचिव राजकुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के समापन अवसर पर पहुंचे भाजपा के युवा नेता अभिषेक भार्गव ने सभी खिलाड़ियों का परिचय जाना. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है. लेकिन खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए, जो जीते हैं उन्हें बधाई और जो चूक गए हैं वह और प्रयास करें. बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला फाइनल मैच 3 मार्च को दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा.