दमोह। जिले के अनेक खरीदी केंद्रों पर चना की खरीदी का दौर जारी है. लेकिन इन खरीदी केंद्रों पर प्रशासन की लापरवाही भी जमकर देखने को मिल रही है. जिसका एक नजारा उस वक्त देखने को मिला जब जोरदार बारिश के चलते खरीदी केंद्रों के बाहर पड़ा सैकड़ों क्विंटल चना पानी में भीग गया. पानी में भीगने के चलते चना खराब होने की कगार पर है. बावजूद इसके अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही.
दमोह जिला मुख्यालय पर रुचि सोया नामक वेयर हाउस में शासन के द्वारा चना खरीदी केंद्र बनाया गया था. यहां पर चने की खरीदी करने के बाद सैकड़ों क्विंटल चना खुले में ही पड़ा रहा. जिसे वेयर हाउस में रखने का कोई इंतजाम नहीं किया गया. निसर्ग तूफान की वजह से अचानक हुई बारिश में यह पूरा चना भीग गया. जिन्हें सुरक्षित स्थान पर रखने तक का कोई इंतजाम नहीं था.
किसानों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से करोडो़ं रुपए का नुकसान होगा. पर्याप्त इंतजाम न होने की वजह से ट्राली में रखी उनकी फसल भी भीग गई. वही खरीदी केंद्र का जिम्मा संभाल रहे अधिकारी भी पानी को ही दोष देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आए.