दमोह। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसेस को देखते हुए जिले के प्रभारी मंत्री ने आपदा प्रबंधन समिति की वर्चुअल बैठक ली. उन्होंने सेंपलिंग बढ़ाने और कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.
पूरे प्रदेश में दमोह में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आने के बाद जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आपदा प्रबंधन समिति की वर्चुअल बैठक ली. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा कोरोना केस दमोह में आना चिंता का विषय है. इसके लिए सैंपलिंग बढ़ाई जाए साथ ही जल्द से जल्द लोगों को ट्रेस किया जाए. तभी कोरोना पर काबू पाया ज सकता है.
सीएम ने दमोह के हालातों पर जताई चिंता
प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि दमोह में केस बढ़ने से सीएम शिवराज लगातार चिंतित हैं. सीएम ने कोरोना से लड़ने के लिए सभी ब्लॉक, पंचायतों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ता, बीएमओ की टीमों को एक साथ काम करने के निर्देश दिए हैं. प्रभारी ने मंत्री ने कहा कि सभी लोग मिलकर गंभीरता से काम करेंगे, तो अभी स्थिति संभल जाएगी.
दमोह में 19 एक्टिव केस
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि अभी दमोह में 19 एक्टिव केस हैं, इससे भी गंभीर स्थिति हमने देखी हैं और कंट्रोल किया है. प्रभारी मंत्री राजपूत ने क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के सदस्यों को कहा कि इस बीमारी को गंभीरता से लें, यह बीमारी आपकी और हम सबकी हैं. यह लड़ाई केवल आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता या डॉक्टर्स की नहीं है. इसको यहीं कंट्रोल करना है. हम सभी की जिम्मेदारी है.
गांवों से पानी उतरा, तो नजर आए तबाही के मंजर, ग्रामीणों का दर्द: अनाज, सामान, कपड़े सबकुछ हुआ बर्बाद
अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
क्राइसिस मैनजमेंट कमेटी की बैठक में प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. बैठक में अधिकारियों को गांवों के मुख्या से सतत संपर्क में रहने और उनकी हर तरह की मदद करने के निर्देश दिए हैं. बैठक के दौरान कलेक्टर ने कोरोना को लेकर जिले में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.