दमोह। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद 4 कांग्रेस पार्षदों ने कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है. पार्षदों का कहना है जब क्षेत्र की जनता ही हमारे साथ नहीं है तो पार्टी में रहने का कोई मतलब भी नहीं है.
कांग्रेस पार्षद राजा रौतेला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वार्ड की जनता ने मेरा साथ छोड़ दिया. जबकि मैंने वार्ड के हर नागरिक से अपील की थी कि मैं ही आपका मोदी हूं और मैं ही आपका राहुल गांधी. मुझे आप वोट दे क्योंकि मुझे ही आपके वार्ड में काम करना है. लेकिन मेरी वार्ड की जनता ने मुझे निराश किया है. जनता के जनाधार से मैं बहुत हताश हूं. मेरी पत्नी ने भी मुझे निजी सलाह देते हुए कहा कि आप इस पद पर नहीं रहो और जो भी काम आपको क्षेत्र के लोगों के लिए करना है वो आप आम लोगों की तरह भी कर सकते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि नैतिक जिम्मेदारी के तौर पर हमारे 4 के पार्षदों ने पद से इस्तीफा दिया है. मैंने 4 पार्षदों के इस्तीफा लिया है. जिन पार्षदों ने इस्तीफा दिया है वो पार्षद इतने जांबाज पार्षद है कि जनता की 24 घण्टें सेवा करने वाले है. जिन लोगों ने इस्तीफा भेजा है उनमें पार्षद संगीता राजा रौतेला पप्पू नेहा कसौटेया विक्रम ठाकुर और शरद कुमारी ठाकुर इन लोगों ने इस्तीफा भेजा है. इन चारों त्याग पत्रों को आलाकामना को सौंप दिया गया है अब उनकों ही इन पर फैसला लेना है कि वे इन इस्तीफे को स्वीकार करते है या नहीं.