ETV Bharat / state

पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- 'पार्टी को बुजुर्ग चला रहे हैं' - दमोह पहुंचे प्रद्युम्न सिंह लोधी

पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने के बाद वो पहली बार दमोह पहुंचे. जहां पर उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर उनका स्वागत किया है.

Pradyuman Singh Lodhi
प्रद्युम्न सिंह लोधी
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 9:57 PM IST

दमोह। मध्यप्रदेश के बड़ा मलहरा से विधायक रहे प्रद्युम्न सिंह लोधी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने के बाद वो पहली बार दमोह पहुंचे. जहां पर उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर उनका स्वागत किया है.

प्रद्युम्न सिंह लोधी
प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस में युवा नेताओं का कोई वजूद नहीं है. वहां पर बुजुर्ग ही पार्टी को चला रहे हैं. यही कारण था कि 15 महीने की सरकार में भी उन जैसे विधायकों को कोई जिम्मेदारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि टिकट मिलने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है. पार्टी जो तय करेगी उसको ही बड़ा मलहरा से चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा.

वहीं जगह-जगह काले झंडे दिखाए जाने के मामले में प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कहा कि जब भी कांग्रेसी उनको काले झंडे दिखाते हैं. तब तक उनका एक विधायक भाजपा में शामिल हो जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के और भी विधायक भाजपा में अभी शामिल होंगे.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के बड़ा मलहरा से कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने 12 जुलाई को भाजपा का दामन थाम था. प्रद्युम्न सिंह का विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इस्तीफा स्वीकर किया था, जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली थी.

दमोह। मध्यप्रदेश के बड़ा मलहरा से विधायक रहे प्रद्युम्न सिंह लोधी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने के बाद वो पहली बार दमोह पहुंचे. जहां पर उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर उनका स्वागत किया है.

प्रद्युम्न सिंह लोधी
प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस में युवा नेताओं का कोई वजूद नहीं है. वहां पर बुजुर्ग ही पार्टी को चला रहे हैं. यही कारण था कि 15 महीने की सरकार में भी उन जैसे विधायकों को कोई जिम्मेदारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि टिकट मिलने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है. पार्टी जो तय करेगी उसको ही बड़ा मलहरा से चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा.

वहीं जगह-जगह काले झंडे दिखाए जाने के मामले में प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कहा कि जब भी कांग्रेसी उनको काले झंडे दिखाते हैं. तब तक उनका एक विधायक भाजपा में शामिल हो जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के और भी विधायक भाजपा में अभी शामिल होंगे.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के बड़ा मलहरा से कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने 12 जुलाई को भाजपा का दामन थाम था. प्रद्युम्न सिंह का विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इस्तीफा स्वीकर किया था, जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.