दमोह। मध्यप्रदेश के बड़ा मलहरा से विधायक रहे प्रद्युम्न सिंह लोधी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने के बाद वो पहली बार दमोह पहुंचे. जहां पर उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर उनका स्वागत किया है.
वहीं जगह-जगह काले झंडे दिखाए जाने के मामले में प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कहा कि जब भी कांग्रेसी उनको काले झंडे दिखाते हैं. तब तक उनका एक विधायक भाजपा में शामिल हो जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के और भी विधायक भाजपा में अभी शामिल होंगे.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के बड़ा मलहरा से कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने 12 जुलाई को भाजपा का दामन थाम था. प्रद्युम्न सिंह का विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इस्तीफा स्वीकर किया था, जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली थी.