दमोह। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान के बाद बीजेपी लगातार हमलावर नजर आ रही है. सूबे के पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए, कहा कि वे अब खिसक चुके हैं. उनका दिमाग काम नहीं कर रहा. जयंत मलैया ने कहा कि कांग्रेस का कोई बड़ा नेता जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकता है.
जयंत मलैया ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने बीजेपी के शासनकाल में शुरु की गई सभी सरकारी योजनाओं को बंद कर दिया. लेकिन कांग्रेस की यह सरकार कब गिर जाए इसका कुछ पता नहीं है. लेकिन बीजेपी सरकार गिराने में विश्वास नहीं रखती.
दिग्विजय सिंह क्या बोल रहे हैं, वह खुद भी नहीं जानते
जयंत मलैया ने कहा कि दिग्विजय सिंह के बारे में वह क्या कहें. क्योंकि वह क्या बोल रहे हैं उन्हें खुद भी कुछ पता नहीं है. वह केवल इतना कहना चाहते हैं कि दिग्विजय सिंह खिसक गए हैं. उन्होंने यह भी कहा की इन दिनों दिग्विजय और उनके नेता राहुल गांधी ऐसे बयान दे रहे हैं, जिनकी पाकिस्तान की संसद में तारीफ हो रही है. यह हमारे देश की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है.
जयंत मलैया ने स्थानीय कांग्रेस विधायक राहुल सिंह के सवालों का भी जवाब दिया. जयंत मलैया के विधायक रहते हुए दमोह में रुक्मिणी माता की मूर्ति चोरी हो गई थी. जिस पर कांग्रेस विधायक लगातार जयंत मलैया पर निशान साधते है. उनके इन्हीं सवालों जयंत मलैया ने अपना पक्ष रखा.