दमोह। जिले में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर उस पर बने पक्के मकान को विभाग ने कार्रवाई के दौरन ध्वसत कर दिया है.दमोह। वन विभाग के द्वारा एक ऐसे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जहां पर वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने के बाद वहां पर पक्का मकान बना लिया गया था. विभाग को जैसे इस मामले की जानकारी लगी तो दल बल के साथ विभाग ने जांच कर कार्रवाई शुरू की और पक्के मकान को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया.
जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम आम चोपड़ा में वन विभाग की जमीन पर लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया था, कब्जा ही नहीं उस पर पक्का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया था. ऐसे में बन अमले की टीम के द्वारा पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.
हालांकि इस दौरान अतिक्रमण करने वाले लोगों ने इसका विरोध भी दर्ज कराया. लेकिन प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए पूरी तरह से अतिक्रमण को ढहा दिया गया. अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान जहां बड़ी संख्या में अमला मौजूद रहा. वहीं आगामी दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई किए जाने के बात अधिकारियों द्वारा कही जा रही है.