दमोह। जिले के मडियादो अंचल के अंतर्गत आने वाले करकोई गांव के पास लगे जंगल में भीषण आग लग गई. ये आग जंगल में मौजूद सूखी पत्तियों पेड़ों में लगने के बाद हरे भरे पेड़ों को भी नष्ट कर रही है. ऐसे हालात में वन अमला भी लॉकडाउन के चलते पुलिसकर्मियों के साथ कार्य करने में जुटा हुआ है. वहीं आग ने विकराल रूप ले लिया है.
हालांकि वन अमला आग बुझाने का पूरा प्रयास कर रहा है, और इस आग बुझाने के लिए स्थानीय लोग भी सहयोग कर रहे हैं. गर्मियों में थोड़ी सी लापरवाही जंगलों में आग का कारण बनती है. तेज हवाएं भी आग को भीषण रूप देने का काम करती हैं. ऐसे में इस साल एक बार फिर जंगल में लगी आग ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू किया है.
जंगल में लगी आग को स्थानीय लोगों के साथ पुलिस और वन अमला बुझाने का प्रयास कर रहा है. गर्मी के इस मौसम में लगी आग निश्चित ही भीषण होती है. साथ ही बुझाने में वक्त भी लगता है. पहले भी इस तरह की आग इस इलाके के जंगलों को खाक कर चुकी है. तो वहीं एक बार फिर यह आग बुझाने के लिए वन अमले और पुलिस अमले को चैलेंज का सामना करना होगा.