दमोह। भारी बारिश से बर्बाद हुई फसल देखकर लौटे किसान ने मौत को गले लगा लिया. किसान ने घर लौटते ही जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. ये मामला दमोह के मगरोन थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां किसान भगवानदास ने अपनी मेहनत पर पानी फिरता देख जीवनलीला समाप्त कर ली.
परिजनों ने बताया कि, तेज बारिश के बाद खेत में लगी फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है, इसी बात से दुखी होकर भगवानदास ने ये कदम उठाया. भगवानदास द्वारा जहर खाने की सूचना पर परिजन उसे बटियागढ़ सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, हालत गंभीर होने के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, परिजनों का कहना है कि, फसल खराब होने से भगवानदास डिप्रेशन में चले गए थे. उसका मानसिक संतुलन खराब चल रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.