दमोह। पथरिया तहसील में अव्यवस्थाओं के चलते 45 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों ने काफी देर तक अस्पताल में हंगामा किया. इस दौरान अस्पताल के सामान की तोड़फोड़ की गई. वहीं डॉक्टरों को भी मारने का प्रयास किया गया.
इलाज के दौरान हुई मौत
पथरिया के ग्राम बोतराई की निवासी एक महिला विमला समदडिया (45) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार तोड़फोड़ करने का प्रयास भी किया गया. महिला को बीमारी के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया लाया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
डॉक्टरों ने की कार्रवाई की मांग
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया के सीबीएमओ डॉक्टर ई मिंज ने बताया कि महिला को जब अस्पताल लाया गया था तो उसकी सांसें रुक रहीं थीं. इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इसके बाद महिला ने अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. हालांकि इस पूरे मामले में मृतिका के परिजनों से बात होना संभव नहीं हो पाया है. घटनाक्रम के बाद डॉक्टर ई मिंज और उनके स्टाफ ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की.
अस्पताल में इलाज ना मिलने से महिला की मौत, परिजनों को ठेले पर ले जाना पड़ा शव
बोतराई गांव से इलाज के लिए उपचार के दौरान मृत्यु होने से परिजनों ने हमें मारना चाहा. इस दौरान अस्पताल में तोड़फोड़ की गई. ऐसे समय मे हम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसलिए समस्त स्टाफ पथरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराने आये हैं.
डॉ. ई मिंज, सीबीएमओ, पथरिया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया में इलाज के दौरान मृत्यु के चलते परिजनों ने हंगामा किया. जिसके लिए सीबीएमओ ने सुरक्षा की दृष्टि से एफआईआर हेतु आवदेन किया है एवं सुरक्षा की मांग की है. इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
बृजेश पांडेय, थाना प्रभारी, पथरिया