दमोह। शहर में असली और नकली किन्नर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. असली किन्नरों को जब एक नकली किन्नर द्वारा हफ्ता वसूली करने की जानकारी लगी, तो असली किन्नर आगबबूला होकर नकली किन्नर की मार-पिटाई शुरू कर दी और भरे बाजार में उसके कपड़े उतार दिए.
जिला मुख्यालय के टॉकीज तिराहे पर दमोह के असली किन्नरों को जानकारी लगी थी,कि एक नकली किन्नर जिसका नाम मोहन है, वह टॉकीज तिराहा के पास एक लॉज में रूका हुआ है और आसपास के ग्रामीण अंचलों में जाकर किन्नरों के नाम पर वसूली करता है. जानकारी मिलने के बाद दमोह के यह असली किन्नरों ने इकठ्ठे होकर नकली किन्नर की पिटाई कर दी और तो और बीच बाजार में उसके कपड़े भी उतारे. ये पूरा तमाशा काफी देर तक चलता रहा और नकली किन्नर के माफी मांगने के बाद ही पूरा तमाशा शांत हुआ.