ETV Bharat / state

असली और नकली किन्नर की लड़ाई, आपस में जमकर हुई मारपीट - mp breaking

दमोह के जिला मुख्यालय के टॉकीज तिराहे पर असली किन्नरों ने एक नकली किन्नर की पिटाई कर दी.

असली और नकली किन्नर की लड़ाई
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 11:25 PM IST

Updated : Jul 28, 2019, 11:35 PM IST

दमोह। शहर में असली और नकली किन्नर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. असली किन्नरों को जब एक नकली किन्नर द्वारा हफ्ता वसूली करने की जानकारी लगी, तो असली किन्नर आगबबूला होकर नकली किन्नर की मार-पिटाई शुरू कर दी और भरे बाजार में उसके कपड़े उतार दिए.

असली और नकली किन्नर की लड़ाई


जिला मुख्यालय के टॉकीज तिराहे पर दमोह के असली किन्नरों को जानकारी लगी थी,कि एक नकली किन्नर जिसका नाम मोहन है, वह टॉकीज तिराहा के पास एक लॉज में रूका हुआ है और आसपास के ग्रामीण अंचलों में जाकर किन्नरों के नाम पर वसूली करता है. जानकारी मिलने के बाद दमोह के यह असली किन्नरों ने इकठ्ठे होकर नकली किन्नर की पिटाई कर दी और तो और बीच बाजार में उसके कपड़े भी उतारे. ये पूरा तमाशा काफी देर तक चलता रहा और नकली किन्नर के माफी मांगने के बाद ही पूरा तमाशा शांत हुआ.

दमोह। शहर में असली और नकली किन्नर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. असली किन्नरों को जब एक नकली किन्नर द्वारा हफ्ता वसूली करने की जानकारी लगी, तो असली किन्नर आगबबूला होकर नकली किन्नर की मार-पिटाई शुरू कर दी और भरे बाजार में उसके कपड़े उतार दिए.

असली और नकली किन्नर की लड़ाई


जिला मुख्यालय के टॉकीज तिराहे पर दमोह के असली किन्नरों को जानकारी लगी थी,कि एक नकली किन्नर जिसका नाम मोहन है, वह टॉकीज तिराहा के पास एक लॉज में रूका हुआ है और आसपास के ग्रामीण अंचलों में जाकर किन्नरों के नाम पर वसूली करता है. जानकारी मिलने के बाद दमोह के यह असली किन्नरों ने इकठ्ठे होकर नकली किन्नर की पिटाई कर दी और तो और बीच बाजार में उसके कपड़े भी उतारे. ये पूरा तमाशा काफी देर तक चलता रहा और नकली किन्नर के माफी मांगने के बाद ही पूरा तमाशा शांत हुआ.

Intro:नकली किन्नर को देखकर भड़के असली किन्नर

कपड़े उतारकर बीच बाजार नकली का किया भंडाफोड़

असली किन्नरों का आरोप हटा जाकर नकली किन्नर उनकी कमाई पर डाल रहे हैं डाका

दमोह. देश में असली और नकली किन्नरों के बीच अनेक बार मारपीट सहित गैंगवार तक के मामले सामने आए हैं. लेकिन दमोह में असली और नकली किन्नर के बीच मारपीट का पहला मामला देखने में आया. असली किन्नरों को जब एक नकली किन्नर द्वारा हफ्ता वसूली करने की जानकारी लगी, तो असली किन्नर आगबबूला होकर नकली किन्नर की बेज्जती करने तक उतारू हो गए. देर तक यह ड्रामा चलता रहा. वही नकली किन्नर द्वारा माफी मांगने के बाद पूरा ड्रामा खत्म हो सका.


Body:दमोह जिला मुख्यालय के टॉकीज तिराहे पर दमोह के असली किन्नर बहार किन्नर एवं शब्बो किन्नर को जानकारी लगी थी कि एक नकली किन्नर जिसका नाम मोहन है, वह टॉकीज तिराहा के पास एक लॉज में रुका हुआ है. जो आसपास के ग्रामीण अंचलों में जाकर किन्नरों के नाम पर वसूली करता है. जिससे असली किन्नरों का नुकसान हो रहा है. जानकारी मिलने के बाद दमोह के यह असली किन्नर, नकली किन्नर की बेज्जती करने पर उतारू हो गए. असली दोनों किन्नरों ने हंगामा खड़ा करते हुए जहां नकली किन्नर के कपड़े उतारना शुरू कर दिए. वहीं उसके अंतः वस्त्र भी उतार कर नकली किन्नर होने की गवाही दे दी. वही नकली किन्नर को टॉर्चर करते हुए उसके नकली किन्नर होने की बात भी कबूल करा ली. काफी देर तक चले हंगामे के बाद जब नकली किन्नर मोहन ने असली किन्नरों के सामने यह कबूल कर लिया कि अन्य कुछ किन्नरों के साथ में वह भी किन्नर बनकर वसूली करता है, तब कहीं जाकर असली किन्नरों ने उसे छोड़ा. लेकिन यह भी कहा कि इस मामले की शिकायत कोतवाली में की जाएगी. देर तक चले असली और नकली किन्नर के बीच घमासान के नजारे को देखने के लिए लोगों का मजमा लगा रहा.

बाइट 1 शब्बो असली किन्नर

बाइट 2 बहार असली किन्नर

बाइट 3 मोहन नकली किन्नर


Conclusion:असली और नकली किन्नरों के बीच हुए इस विवाद के बीच जहां असली किन्नरों ने नकली किन्नर का भंडाफोड़ करने के लिए उसके कपड़े तक उतार दिए, वहीं इस दौरान लगी भीड़ मजमें के रूप में यह तमाशा देखती नजर आई. देर तक चले इस ड्रामे के बाद जब नकली किन्नर में माफी मांगी, तब कहीं जाकर असली किन्नरों का गुस्सा शांत हुआ.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
Last Updated : Jul 28, 2019, 11:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.