दमोह। अब इसे विडंबना कहें या कुछ और अगर गौर किया जाए तो झकझोर देने वाला मामला है कि दिन-रात जनता की सुरक्षा में चौकस रहने वाले पुलिसकर्मियों के क्वार्टर की विद्युत सप्लाई बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बंद कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक पथरिया थाना परिसर में बने पुलिस क्वार्टरों की विद्युत सप्लाई बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बंद कर दी है. बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज पथरिया थाने में सरकारी क्वार्टर की जांच की गई, जिसमें कई क्वार्टर अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे. सहायक अभियंता आकाश राज द्वारा जो टीम गठित की गई थी, उसके द्वारा थाना परिसर में सभी अवैध कनेक्शन काट दिए गए हैं, जिसमें थाना परिसर के सरकारी क्वार्टर के साथ एसडीओपी बंगले का कनेक्शन भी अवैध पाया गया.
गौरतलब है, सहायक अभियंता के नेतृत्व में पहले ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों में अवैधानिक रूप से चल रहे विद्युत कनेक्शनों की जांच के बाद कनेक्शन काटे गए, अब यह टीम शहरी क्षेत्र में अवैध बिजली कनेक्शन रखने वालों पर कार्रवाई कर रही है.
इस पूरे मामले लाइनमैन साकिर खान कुछ और ही कारण बता रहे हैं, का कहना है कि थाने की और क्वार्टरों की बिजली, बिल न भरे जाने के कारण काटी गई थी, ये अवैध कनेक्शन का नहीं बल्कि बिजली बिल बकाया होने का मामला था.