दमोह। जिले के बांसा तारखेडा ग्राम की रहने वाली महिला के पेट से डॉक्टरों ने सर्जरी करके साढे़ सात किलो का ट्यूमर निकाला है. महिला राजकुमारी बाई करीब एक साल से ट्यूमर की वजह से परेशान थीं. लापरवाही के कारण ये ट्यूमर साढ़े सात किलो का हो गया. डॉक्टर सुदेश जैन और उनकी सहयोगी अलका सोनी ने घंटों की मशक्कत के बाद इस जटिल ऑपरेशन को पूरा किया.
जानकारी के मुताबिक, महिला राजकुमारी को करीब एक साल से पेश में दर्द की शिकायत थी, कई जगह जांच कराने के बाद महिला को ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई, लेकिन कई डॉक्टरों ने इस ऑपरेशन को करने से मना कर दिया था. जब महिला डॉक्टर सुदेश जैन के पास पहुंची, तो ऑपरेशन करके सफलता पूर्वक महिला के पेट से ट्यूमर को निकाल दिया.
डॉक्टर सुदेश जैन ने बताया कि, महिला का कुछ सालों पहले बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद पेट में ये ट्यूमर बन गया और लापरवाही के कारण ये ट्यूमर इतना बड़ा हो गया. बता दें कि, डॉक्टर सुदेश जैन पहले भी पथरी ट्यूमर के ऑपरेशन कर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं.