दमोह. दिन भले ही बुधवार रहा हो लेकिन दमोह वाईपोल को लेकर यहां की सड़कों पर पॉलिटिकल वार ज्यादा दिखाई दिया. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपनी ताकत दिखाई. कांग्रेस से जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे वहीं बीजेपी से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी अपने लाव लश्कर के साथ मौजूद थे. खास बात यह रही कि चुनाव प्रचार के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब नाथ और शर्मा दोनों आमने सामने भी आए.
विधानसभा में लहराएं कांग्रेस का झंडा
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कमलनाथ ने प्रसिद्ध जोगेश्वरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद इमलिया खर्रा घाट और बांदकपुर में एक-एक चुनावी सभा को संबोधित किया. नाथ ने टंडन के पक्ष में वोट मांगते हुए दमोह की जनता से मांगी मांगते हुए कहा कि पिछली बार हमने गलत कैंडिडेट को टिकट दे दिया था,वह तो भगोड़ा निकला और बीजेपी में शामिल हो गया लेकिन इस बार आपको सच्चे व्यक्ति को वोट देना है और मेरा विश्वास है कि जनता छलबल से सरकार बनाने और गिराने वालों को सबक सिखाएगी.
बड़े कलाकार हैं शिवराज
कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी निशाने पर लिया और उन्हें जनता को उलक्षाकर रखने वाला बड़ा कलाकार बताया. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह जेब में नारियल लेकर चलते हैं। मौका मिलता है और उद्घाटन का नारियल फोड़ देते हैं ऐसे वे हजारों नारियल फोड़े चुके हैं,नारियल तो फूट जाते हैं लेकिन उसके बाद वह वहां के लोगों को लात मार देते हैं. जवाब मांगने पर कहते हैं वह तो कल की बात थी आज की बात करो. वह बड़े कलाकार हैं उनकी इस कलाकारी को दमोह के लोगों को समझना होगा.
दमोह का दंगल: राहुल पर दांव, रूठे मलैया को मनाने में जुटी बीजेपी
अजय टंडन ने भी खेला सिम्पैथी कार्ड
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने बांदकपुर और इमलिया घाट की चुनावी सभाओं अपने पिता को याद करते हुए दमोह की जनता से अपना समर्थन मांगा.उन्होंने जनता को वचन दिया कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो अगले दो साल आपकी सेवा में समर्पित कर दूंगा। जो काम मेरे पिता छोड़ कर गए थे उनको मैं पूरा करुंगा. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भी दमोह उपचुनाव में पार्टी की जीत का दावा किया. जबकि बीजेपी के मंत्री भारत सिंह कुशवाह का कहना है कि बीजेपी दमोह में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने जा रही है.
आपने-सामने आए तो जुड़ गए हाथ
दमोह उपचुनाव में बुधवार को बीजेपी ने भी अपनी ताकत छोंकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी बांदकपुर पहुंचे और जागेश्वरनाथ धाम में पूजा की और अभिषेक किया। इसी दौरान एक मौका ऐसा भी आया कि जब मंदिर से बाहर निकलते ही कमलनाथ और वीडी शर्मा आमने सामने आ गए। दोनों ने एक दूसरे को देखा और अभिवादन करते हुए हाथ जोड़ लिए.
हास-परिहास भी हुआ
जोगेश्वर नाथ मंदिर में अभिषेक के दौरान जब बीजेपी अध्यक्ष पूजा करके बाहर निकल रहे थे तभी कमलनाथ अभिषेक के लिए मंदिर की सीढ़ियां चढ़ रहे थे. इसी दौरान कमलनाथ को देखते हुए वीडी शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैंने तो आशीर्वाद ले लिया है.जिस पर कमलनाथ ने कहा तब अब मेरे लिए बचा ही क्या है। इस बयानबाजी के बाद राजनीतिक गर्मागर्मी का माहौल कुछ देर के लिए हंसी मजाक में बदल गया.