ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया के परिवार को नहीं कानून पर विश्वास, बताया जान को खतरा - एमपी न्यूज

कांग्रेस नेता की ह्त्या के आरोपी बीएसपी विधायक के पति विधानसभा में सरेआम घुमते रहे इस मामले में पुलिस ने कहा है कि मामला पुनर्जांच में है इसलिए फ्री हैं गोविंद सिंह, पीड़ित परिवार ने कहा नहीं है सरकार और कानून पर विश्वास

पीड़ित परिवार
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 6:13 PM IST

दमोह। कमलनाथ सरकार को समर्थन देने वाली बीएसपी विधायक रामबाई सिंह के पति और हत्या के आरोपी गोविंद सिंह का विधानसभा में देखे जाने वाला वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित परिवार का कानून से विश्वास उठ गया है. मृतक नेता के परिवार को जान से मारे जाने का डर सता रहा है. पुलिस का कहना है कि गोविंद सिंह पर से फिलहाल चार्ज हटा लिए गये हैं, जांच के बाद ही साफ होगा कि गोविंद सिंह हत्या के आरोपी हैं या नहीं. उनके नाम पर घोषित इनाम भी हटा दिया गया है.

देवेंद्र चौरसिया के परिवार ने कहा नहीं है सरकार और कानून पर विश्वास


विधानसभा भवन में गोविंद सिंह की मौजूदगी वाला वीडियो सामने आने के बाद दमोह एसपी विवेक सिंह ने एक नई जानकारी मुहैया कराई है. पुलिस ने वीडियो के बाद बताया है कि फिलहाल गोविंद सिंह के ऊपर से इनाम की घोषणा पर रोक लगाई गई और उन्हें गिरफ्तारी से मुक्त रखा गया है. पुलिस की माने तो हत्या के आरोपी गोविन्द सिंह ने पुलिस को आवेदन दिए थे, जिनमें कहा गया था की इस हत्याकांड में उनका कोई हाथ नहीं है, जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल की और इसी वजह से उन्हें मुक्त रखा गया है.


वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित पक्ष कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया के परिवार वालों में खासी नाराजगी है और जान से मारे जाने का डर भी उन्हें परेशान कर रहा है. परिवार का कहना है कि उनके बच्चे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. मृतक की पत्नी ने कहा कि सरकार में होने के बाद भी एक नेता की हत्या और उसके बाद पुलिस के लचीले रवैये को देख कानून विश्वास उठ गया है, परिवार लगातार सीएम कमलनाथ से मुलाकात करने की कोशिश कर रहा लेकिन अभी तक कमलनाथ से मुलाकात नहीं हो पाई है.

दमोह। कमलनाथ सरकार को समर्थन देने वाली बीएसपी विधायक रामबाई सिंह के पति और हत्या के आरोपी गोविंद सिंह का विधानसभा में देखे जाने वाला वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित परिवार का कानून से विश्वास उठ गया है. मृतक नेता के परिवार को जान से मारे जाने का डर सता रहा है. पुलिस का कहना है कि गोविंद सिंह पर से फिलहाल चार्ज हटा लिए गये हैं, जांच के बाद ही साफ होगा कि गोविंद सिंह हत्या के आरोपी हैं या नहीं. उनके नाम पर घोषित इनाम भी हटा दिया गया है.

देवेंद्र चौरसिया के परिवार ने कहा नहीं है सरकार और कानून पर विश्वास


विधानसभा भवन में गोविंद सिंह की मौजूदगी वाला वीडियो सामने आने के बाद दमोह एसपी विवेक सिंह ने एक नई जानकारी मुहैया कराई है. पुलिस ने वीडियो के बाद बताया है कि फिलहाल गोविंद सिंह के ऊपर से इनाम की घोषणा पर रोक लगाई गई और उन्हें गिरफ्तारी से मुक्त रखा गया है. पुलिस की माने तो हत्या के आरोपी गोविन्द सिंह ने पुलिस को आवेदन दिए थे, जिनमें कहा गया था की इस हत्याकांड में उनका कोई हाथ नहीं है, जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल की और इसी वजह से उन्हें मुक्त रखा गया है.


वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित पक्ष कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया के परिवार वालों में खासी नाराजगी है और जान से मारे जाने का डर भी उन्हें परेशान कर रहा है. परिवार का कहना है कि उनके बच्चे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. मृतक की पत्नी ने कहा कि सरकार में होने के बाद भी एक नेता की हत्या और उसके बाद पुलिस के लचीले रवैये को देख कानून विश्वास उठ गया है, परिवार लगातार सीएम कमलनाथ से मुलाकात करने की कोशिश कर रहा लेकिन अभी तक कमलनाथ से मुलाकात नहीं हो पाई है.

Intro:कांग्रेस नेता की ह्त्या के आरोपी बी एस पी विधायक के पति सरेआम घुमते रहे दिखे मध्यप्रदेश विधानसभा में - पुलिस ने कहा पुनर्जांच में मामला इसलिए फ्री है है विधायक के पति - पीड़ित परिवार ने कहा नहीं है सरकार और कानून पर विश्वास
एंकर / मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को समर्थन देने वाली बसपा विधायक रामबाई सिंह के ह्त्या के आरोपी पति के खुलेआम घूमने और प्रदेश की विधानसभा में घूमने की तश्वीरें सामने आने के बाद सनसनी फैली हुई है / सोशल मीडिया पर ह्त्या आरोपी बसपा विधायक के पति के विधानसभा में घूमने का वीडियो वायरल हो रहा है तो पुलिस ने इस मामले में एक नई कहानी बताई है और फ़िलहाल बसपा विधायक के पति को फ्री रखे जाने की बात सामने आ रही है /
Body:वीओ- एम् पी की दबंग बसपा विधायक राम बाई सिंह पहले दिन से ही सुर्ख़ियों में है , सरकार को समर्थन देने के साथ अपने इलाके में अधिकारियों को सरेआम धमकाने चमकाने और गाली गलौच ने उन्हें देश की सुर्ख़ियों में लाया तो फिर विधायक ने कमलनाथ सरकार पर मंत्री बनने दबाव भी डाला लेकिन बीते मार्च में उनके परिवार पर दमोह जिले के हटा में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या का आरोप लगा तो विधायक ज़रा शांत दिखाई देने लगी / लेकिन अब फिर बसपा विधायक सुर्ख़ियों में है / 15 मार्च 2019 को दमोह जिले के हटा में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की ह्त्या हुई और विधायक के पति गोविन्द सिंह देवर चंदू सिंह भाई लोकेश पटेल भतीजे गोलू सिंह दमोह के जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के बेटे इंद्रपाल सिंह सहित अन्य लोगों पर ह्त्या का मामला दर्ज हुआ /पुलिस ने आरोपियों पर 25 - 25 हजार का इनाम घोषित किया था तो इस मामले में विधायक के देवर चंदू सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया तो बाकी आरोपियों को एक एक कर पुलिस ने गिरफ्तार किया लेकिन विधायक रामबाई सिंह के पति की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी और वो फरार चल रहे थे / इस दौरान पीड़ित परिवार भटकता रहा कांग्रेस सरकार और उसके नेता पीड़ितों को न्याय की दिलासा देते रहे लेकिन अब वारदात के आरोपी विधायक के पति गोविन्द सिंह की एक तश्वीर सामने आई और फरार गोविन्द सिंह कहीं और नहीं बल्कि मध्यप्रदेश की विधानसभा में अपनी विधायक पत्नी के साथ नजर आये / विधानसभा के अंदर ह्त्या के फरार आरोपी का सरेआम घूमना लोगों में कौतुहल बना हुआ है और लोगों ने बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर हड़कंप मचाये है / इस बीच जब मामला बड़ा तो दमोह के एस पी विवेक सिंह ने एक नई जानकारी मुहैया कराई है / अब तक खामोश रही दमोह पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद बताया है की फिलहाल विधायक के पति के सर से इनाम की घोषणा पर रोक लगाईं गई और उन्हें गिरफ्तारी से मुक्त रखा गया है / पुलिस की माने तो ह्त्या के आरोपी विधायक पति गोविन्द सिंह ने पुलिस को आवेदन दिए थे जिनमे कहा गया था की इस हत्याकांड में उनका कोई हाँथ नहीं है जिस पर पुलिस ने जाँच पड़ताल की और इसी वजह से उन्हें मुक्त रखा गया है /
बाइट- विवेक सिंह ( एस पी दमोह )
Conclusion:वीओ- इस मामले के सामने आने के बाद पीड़ित पक्ष यानि कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया के परिवार वालों में खासी नाराजगी है / सरकार में होने के बाद भी एक दिग्गज नेता की हत्या और उसके बाद उस तरह की कानूनी प्रक्रिया पुलिस के लचीलेपन को लेकर पहले भी चौरसिया का परिवार अपनी पीड़ा बताता रहा है और अब जब सरेआम एम् पी की विधानसभा में आरोपी विधायक पति को देखा गया तो उनकी पीड़ा और बढ़ गई है /
बाइट- सोमेश चौरसिया ( मृतक कांग्रेस नेता का बेटा हटा दमोह )
वीओ-पीड़ित परिवार की माने तो बीते तीन महीनो से लगातार वो मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने की कोशिश कर रहे है लेकिन कमलनाथ में उसने मिलना तक मुनासिब नहीं समझा /
बाइट- सोमेश चौरसिया ( मृतक कांग्रेस नेता का बेटा हटा दमोह )
बाइट- संध्या चौरसिया ( मृतक कांग्रेस नेता की पत्नी हटा दमोह )
बाइट- अशोक चौरसिया ( मृतक कांग्रेस नेता के भाई हटा दमोह )
वीओ- इतना ही नहीं अब इस तरह की तश्वीरें और पुलिस के बयान के बाद पीड़ित परिवार का न्याय व्यवस्था से भी विश्वास उठ गया है और वो कह रहे है की ऐसी परिस्थितियों में उनका परिवार सामूहिक आत्महत्या करेगा /
बाइट- २ अशोक चौरसिया ( मृतक कांग्रेस नेता के भाई हटा दमोह )
वीओ- बहरहाल सूबे में आये दिन कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल छाये है तो सरकार को बचाने में बसपा के दो विधायकों का अहम् किरदार भी है और उनमे से एक विधायक रामबाई भी है लिहाजा लोगों का सोचना यही है की सरकार और कमलनाथ की पुलिस की इस तरह की मेहरबानी पर एक वजह ये भी है / अब देखना होगा की इस मामले में पुलिस की जाँच कब तक पूरी होती है और पुलिस किस नतीजे पर पहुँचती है /
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.