ETV Bharat / state

दुकानदार ने डिब्बे में टिड्डी को कैद कर बताया चीनी और पाकिस्तानी, कहा- ये 1962 का भारत नहीं - चीन दमोह दुकानदारो विरोध

भारत चीन सीमा पर हुई सैनिकों की झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं. जिसका दमोह के एक दुकानदार ने अनोखे तरीके से विरोध किया है.

damoh shopkeeper protest against chaina and pakistan
डिब्बे में कैद टिड्डी
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 6:03 PM IST

दमोह। भारत चीन बॉर्डर पर हुई खूनी झड़प में कई भारतीय जवान शहीद हो गए हैं, जिसके विरोध में शहर के दुकानदारों ने चीनी सामान का बॉयकाट करने का फैसला तो लिया ही है, साथ ही इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अनोखे तरीके से चीन और उसके साथी पाकिस्तान पर निशाना साधा है. शहर के एक दुकानदार ने टिड्डियों को डिब्बे कैद कर अपना सांकेतिक विरोध जताया है. दुकानदार का कहना है कि ये 1962 का भारत नहीं है. अब हम सक्षम हैं, मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

चीन और पाकिस्तान का विरोध

दुकानदार राहुल ने डिब्बे में कैद टिड्डे को चीनी और पाकिस्तानी सैनिक बताया है. उनके विरोध के अंदाज को लोगों ने खूब सराहा है. राहुल का कहना है कि, पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने जहां भारत के किसानों को हलाकान कर रखा है, इसी बीच भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद चीन ने कायराना हरकत भारतीय जवानों पर हमला करके किया है.

ये भी पढ़ेंः LAC पर शहीद हुए दीपक सिंह को CM ने दी श्रद्धांजलि, लिखा- तूने सींचा है अपने लहू से वतन की मिट्टी को...

20 जवान हुए शहीद

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर हुई इस झड़प में अब तक की जानकारी के मुताबिक 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं. जिनमें एक कर्नल रैंक के ऑफिसर शामिल हैं. जिनका नाम कर्नल संतोष बाबू है. वे तेलंगान राज्य के निवासी थे और 16-बिहार रेजिमेंट में पदस्थ थे. देश की सीमाओं की रक्षा के लिए प्रदेश के रीवा जिले के दीपक सिंह ने भी अपनी प्राणों की आहूती दी है. बता दें, भारत और चीन की विवादित सीमा पर 45 साल बाद पहली बार किसी की जान गई है. चीनी सेना की इस हरकत पर पूरे देश में गुस्सा है.

दमोह। भारत चीन बॉर्डर पर हुई खूनी झड़प में कई भारतीय जवान शहीद हो गए हैं, जिसके विरोध में शहर के दुकानदारों ने चीनी सामान का बॉयकाट करने का फैसला तो लिया ही है, साथ ही इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अनोखे तरीके से चीन और उसके साथी पाकिस्तान पर निशाना साधा है. शहर के एक दुकानदार ने टिड्डियों को डिब्बे कैद कर अपना सांकेतिक विरोध जताया है. दुकानदार का कहना है कि ये 1962 का भारत नहीं है. अब हम सक्षम हैं, मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

चीन और पाकिस्तान का विरोध

दुकानदार राहुल ने डिब्बे में कैद टिड्डे को चीनी और पाकिस्तानी सैनिक बताया है. उनके विरोध के अंदाज को लोगों ने खूब सराहा है. राहुल का कहना है कि, पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने जहां भारत के किसानों को हलाकान कर रखा है, इसी बीच भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद चीन ने कायराना हरकत भारतीय जवानों पर हमला करके किया है.

ये भी पढ़ेंः LAC पर शहीद हुए दीपक सिंह को CM ने दी श्रद्धांजलि, लिखा- तूने सींचा है अपने लहू से वतन की मिट्टी को...

20 जवान हुए शहीद

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर हुई इस झड़प में अब तक की जानकारी के मुताबिक 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं. जिनमें एक कर्नल रैंक के ऑफिसर शामिल हैं. जिनका नाम कर्नल संतोष बाबू है. वे तेलंगान राज्य के निवासी थे और 16-बिहार रेजिमेंट में पदस्थ थे. देश की सीमाओं की रक्षा के लिए प्रदेश के रीवा जिले के दीपक सिंह ने भी अपनी प्राणों की आहूती दी है. बता दें, भारत और चीन की विवादित सीमा पर 45 साल बाद पहली बार किसी की जान गई है. चीनी सेना की इस हरकत पर पूरे देश में गुस्सा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.