ETV Bharat / state

Damoh Road Accident: वाहन की टक्कर से जीप पलटी, दो आरक्षकों की मौत 3 गंभीर रूप से घायल - दमोह लेटेस्ट न्यूज

दमोह जिले के हटा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक जीप पलट गई, हादसे में दो आरक्षकों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है, मामला गुरुवार देर रात का है. इस हादसे के बाद पुलिस बल में शोक की लहर दौड़ गई है और दमोह में शुक्रवार सुबह आयोजित होने वाली परेड निरस्त कर दी गई है. (Damoh road accident) (2 constables dies due to jeep overturning)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 9:31 AM IST

Updated : Nov 4, 2022, 10:13 AM IST

सागर/दमोह। जिले के हटा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया, जीप पलटने से दो पुलिस आरक्षकों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि हटा से एक निजी बोलेरो जीप में तीन आरक्षक एवं दो अन्य लोग दमोह के लिए निकले थे. गुरुवार रात करीब 1 बजे दमोह रोड पर स्थित एसवीएन कॉलेज के पास तेज अज्ञात वाहन ने जीप को टक्कर मार दी, जिससे जीप सड़क से नीचे उतरकर पलट गई. घटना में आरक्षक नरेश अहिरवाल, आरक्षक राजीव शुक्ला, आरक्षक विमलेश ठाकुर शशांक गर्ग एवं राजेंद्र शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल काफी देर तक घटनास्थल पर ही पड़े रहे.

2 constables dies due to jeep overturning
दो आरक्षकों की मौत

जबलपुर ले जाते समय आरक्षकों ने रास्त में तोड़ा दम: जब किसी ने डायल हंड्रेड एवं हटा पुलिस थाना में मामले की सूचना दी तो हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर तत्काल ही घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां गंभीर रूप से घायल आरक्षक नरेश अहिरवार एवं राजीव शुक्ला को जबलपुर रेफर कर दिया, लेकिन जबलपुर पहुंचने के पहले ही रास्ते में दोनों आरक्षकों की सांसे थम गईं. बताया जाता है कि मृतक एवं घायल सहित तीनों आरक्षक हटा पुलिस थाने में पदस्थ थे. दोनों आरक्षकों के शव दमोह लाए जा रहे हैं.

Betul Road Accident: कार-बस की भीषण टक्कर, 11 लोगों की मौत

ढाबे पर खाना खाकर जा रहे थे हटा: दमोह पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक राजीव शुक्ला (बैच नंबर 730) हटा थाने में पदस्थ था, जो टीकमगढ़ जिले के जतारा के चंदेरा गांव का निवासी है. वहीं सागर जिले के बिलहरा गांव के आरक्षक नरेश अहिरवार (बैच नंबर 607) और आरक्षक विमलेश (बैच नंबर 606) के अलावा राजेंद्र शुक्ला निवासी बाजना और शशांक गर्ग (रिटायर्ड प्रधान आरक्षक निवासी) हटा दमोह रोड पर स्थित अंगीठी ढाबा (ढेलन ढाबा) पर खाना खाने के बाद आरक्षक राजीव शुक्ला की बोलेरो गाड़ी से वापस हटा जा रहे थे. विवेकानंद कॉलेज के पास किसी अज्ञात वाहन से टक्कर होने के कारण गाड़ी सड़क किनारे नाले में गिर गई. जिससे बोलेरो में सवार तीन आरक्षक और दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें हटा सिविल अस्पताल में इलाज के बाद 108 से जिला अस्पताल दमोह भिजवाया गया. आरक्षक विमलेश का दमोह में ही इलाज शुरू किया गया, लेकिन आरक्षक नरेश अहिरवार और आरक्षक राजीव शुक्ला की हालत गंभीर होने के कारण दोनों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस में शोक की लहर,परेड निरस्त: घटना की खबर फैलते ही दमोह पुलिस बल में शोक की लहर दौड़ गई है. दमोह एसपी डीआर तेनीवार ने पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली परेड निरस्त कर दी है और घटना की जानकारी लेने के अलावा घायलों की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. मृत आरक्षकों के शव जबलपुर से दमोह ला रहे लाए जा रहे हैं.
(Damoh road accident) (2 constables dies due to jeep overturning) (3 seriously injured)

सागर/दमोह। जिले के हटा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया, जीप पलटने से दो पुलिस आरक्षकों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि हटा से एक निजी बोलेरो जीप में तीन आरक्षक एवं दो अन्य लोग दमोह के लिए निकले थे. गुरुवार रात करीब 1 बजे दमोह रोड पर स्थित एसवीएन कॉलेज के पास तेज अज्ञात वाहन ने जीप को टक्कर मार दी, जिससे जीप सड़क से नीचे उतरकर पलट गई. घटना में आरक्षक नरेश अहिरवाल, आरक्षक राजीव शुक्ला, आरक्षक विमलेश ठाकुर शशांक गर्ग एवं राजेंद्र शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल काफी देर तक घटनास्थल पर ही पड़े रहे.

2 constables dies due to jeep overturning
दो आरक्षकों की मौत

जबलपुर ले जाते समय आरक्षकों ने रास्त में तोड़ा दम: जब किसी ने डायल हंड्रेड एवं हटा पुलिस थाना में मामले की सूचना दी तो हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर तत्काल ही घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां गंभीर रूप से घायल आरक्षक नरेश अहिरवार एवं राजीव शुक्ला को जबलपुर रेफर कर दिया, लेकिन जबलपुर पहुंचने के पहले ही रास्ते में दोनों आरक्षकों की सांसे थम गईं. बताया जाता है कि मृतक एवं घायल सहित तीनों आरक्षक हटा पुलिस थाने में पदस्थ थे. दोनों आरक्षकों के शव दमोह लाए जा रहे हैं.

Betul Road Accident: कार-बस की भीषण टक्कर, 11 लोगों की मौत

ढाबे पर खाना खाकर जा रहे थे हटा: दमोह पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक राजीव शुक्ला (बैच नंबर 730) हटा थाने में पदस्थ था, जो टीकमगढ़ जिले के जतारा के चंदेरा गांव का निवासी है. वहीं सागर जिले के बिलहरा गांव के आरक्षक नरेश अहिरवार (बैच नंबर 607) और आरक्षक विमलेश (बैच नंबर 606) के अलावा राजेंद्र शुक्ला निवासी बाजना और शशांक गर्ग (रिटायर्ड प्रधान आरक्षक निवासी) हटा दमोह रोड पर स्थित अंगीठी ढाबा (ढेलन ढाबा) पर खाना खाने के बाद आरक्षक राजीव शुक्ला की बोलेरो गाड़ी से वापस हटा जा रहे थे. विवेकानंद कॉलेज के पास किसी अज्ञात वाहन से टक्कर होने के कारण गाड़ी सड़क किनारे नाले में गिर गई. जिससे बोलेरो में सवार तीन आरक्षक और दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें हटा सिविल अस्पताल में इलाज के बाद 108 से जिला अस्पताल दमोह भिजवाया गया. आरक्षक विमलेश का दमोह में ही इलाज शुरू किया गया, लेकिन आरक्षक नरेश अहिरवार और आरक्षक राजीव शुक्ला की हालत गंभीर होने के कारण दोनों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस में शोक की लहर,परेड निरस्त: घटना की खबर फैलते ही दमोह पुलिस बल में शोक की लहर दौड़ गई है. दमोह एसपी डीआर तेनीवार ने पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली परेड निरस्त कर दी है और घटना की जानकारी लेने के अलावा घायलों की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. मृत आरक्षकों के शव जबलपुर से दमोह ला रहे लाए जा रहे हैं.
(Damoh road accident) (2 constables dies due to jeep overturning) (3 seriously injured)

Last Updated : Nov 4, 2022, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.