दमोह। लॉकडाउन के चलते पूरे प्रदेश में शराब पर प्रतिबंध लगा है. जिससे अवैध शराब की बिक्री बढ़ी है. जबकि ऐसे हालात में अब शराब पीने के शौकीनों का शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटनाएं सामने आने लगी है. दमोह जिले के हिंडोरिया थाना पुलिस ने चोरी की शराब और अवैध शराब बिक्री के दो मामलों में 95 हजार रुपए अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
हिंडोरिया थाने के तहत आने वाले बिल्थरा गांव में की देसी शराब दुकान से चोरी की गई करीब 53 हजार रुपए की शराब को पुलिस ने गश्त के दौरान बरामद करते हुए चोर को गिरफ्तार किया. जिसने बताया इस शराब को बेचता था. इसी तरह अवैध शराब बेचे जाने की जानकारी मिलने के बाद बांदकपुर से एक घर से करीब 40 हजार रुपए की शराब को भी पुलिस ने जप्त किया है. लॉकडाउन के चलते शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. ऐसे में शराब की चोरी करना और अवैध रूप से शराब बिक्री किए जाने का दौर शुरू हो गया है. पुलिस ने इन दोनों ही मामलों पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.
शराबबंदी के दौर में शराबियों के लिए अवैध शराब खरीदने के लिए तैयार है. यही कारण है कि दुकान बंद होने के कारण अब शराब दुकानों में चोरी भी होने लगी है. जिसकी शिकायत शराब के ठेकेदारों द्वारा की जा चुकी है. वहीं अवैध शराब का धंधा भी तेज हो गया है. ऐसे हालात में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से हड़कंप के हालात है.