ETV Bharat / state

Damoh News: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने गिनाई मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियां, बोले- दुनिया ने माना मोदी का लोहा - MP News

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का परचम पूरी दुनिया में फहराया है.

Damoh News
दमोह में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 7:41 PM IST

दमोह में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

दमोह। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया. उन्होंने गिरीदर्शन रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में मोदी सरकार द्वारा कराए गए कामों को गिनाया. केंद्रीय जल शक्ति एवं फूड प्रोसेसिंग राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का परचम पूरी दुनिया में फहराया है. मैं लंबी बात न करते हुए तीन बातें कहना चाहूंगा. यदि हम उनके 9 वर्ष के कार्यकाल को देखें तो प्रधानमंत्री आवास के तहत साढ़े 3 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिए. उज्जवला योजना के तहत 9 करोड़ 7 लाख गैस कनेक्शन महिलाओं को दिए गए हैं. वहीं, स्वच्छ भारत मिशन में 11 करोड़ 62 लाख शौचालय बना कर दिए. लोग उनका उपयोग करने लगे हैं. अभी 18-19 दिन पहले 12 करोड़ लोगों को पाइपलाइन से पानी पहुंचा कर दिया गया, जबकि यह घोषणा प्रधानमंत्री ने 2019 में की थी."

2017 में पीएम मोदी ने श्री अन्न की तरफ खींचा था ध्यानः पटेल ने कहा कि "मिलेट्स जिसे लोग मोटा अनाज कहते हैं, उसे प्रधानमंत्री श्री अन्न कहते हैं. खराब से खराब जमीन में जो पैदा होता है उसे श्री अन्न कहते हैं. कम से कम पानी में जो अन्न पैदा होता है उसे श्री अन्न कहते हैं. सबसे कम समय में जो पैदा होता है वह श्री अन्न है. अगर खाने से कोई बीमारी न हो तो उसे श्री अन्न कहते हैं. दुनिया में जितने भी बीज हैं उनमें सबसे अधिक आयु रखने वाला कोई अनाज है तो वह श्री अन्न है. यह बात प्रधानमंत्री ने 2017 में दुबई के अंतर्राष्ट्रीय फूड फेस्टिवल में कही थी." उन्होंने कहा था कि "दुनिया को अगर भोजन चाहिए, उसमें भी अगर पौष्टिक भोजन चाहिए और उसे बीमारी से मुक्त अगर होना है, तो उसे श्री अन्न की तरफ जाना होगा. दुनिया ने नहीं माना, 2018 में उसे भारत ने श्री अन्न घोषित किया. 2019 में चुनाव आए, 2020 में वह फिर दुनिया के मंच पर गए और लोगों ने उसे माना. 2023 जो अभी चल रहा है, उसे दुनिया ने माना और मिलेट्स ईयर घोषित किया."

ये भी पढ़ें :-

जी-20 में आए अतिथियों को कराया श्री नाश्ताः केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "मैं अपने प्रधानमंत्री पर गर्व करता हूं कि वह 2017 में सोचते हैं और उसे दुनिया से मनवा लेते हैं. अभी हम जी-20 की अध्यक्षता कर रहे हैं. अतिथि भारत की धरती पर आएगा वह श्री अन्न का नाश्ता करेगा. मैं गर्व से कहता हूं कि 6 महीने हो गए जो भी अतिथि आए उन्हें श्री अन्न का नाश्ता कराया. 3 दिन पहले दुनिया ने देखा अमेरिका के राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस में जो अन्न परोसा गया वह श्री अन्न था. इसे देखकर यह लगता है कि दुनिया कैसे स्वीकार करती है. सबसे पहले दुनिया ने हमारा योग स्वीकार किया, आयुष स्वीकार किया, हमारी औषधियों में हमारी वैक्सीन स्वीकार की. जो इस्लामिक राष्ट्र हैं वह अपने सर्वोच्च सम्मान से हमारे प्रधानमंत्री का अभिनंदन कर रहे हैं. मैं कहता हूं यही मोदी का 9 वर्ष है, जिसमें गति भी है और प्रगति भी है."

दमोह में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

दमोह। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया. उन्होंने गिरीदर्शन रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में मोदी सरकार द्वारा कराए गए कामों को गिनाया. केंद्रीय जल शक्ति एवं फूड प्रोसेसिंग राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का परचम पूरी दुनिया में फहराया है. मैं लंबी बात न करते हुए तीन बातें कहना चाहूंगा. यदि हम उनके 9 वर्ष के कार्यकाल को देखें तो प्रधानमंत्री आवास के तहत साढ़े 3 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिए. उज्जवला योजना के तहत 9 करोड़ 7 लाख गैस कनेक्शन महिलाओं को दिए गए हैं. वहीं, स्वच्छ भारत मिशन में 11 करोड़ 62 लाख शौचालय बना कर दिए. लोग उनका उपयोग करने लगे हैं. अभी 18-19 दिन पहले 12 करोड़ लोगों को पाइपलाइन से पानी पहुंचा कर दिया गया, जबकि यह घोषणा प्रधानमंत्री ने 2019 में की थी."

2017 में पीएम मोदी ने श्री अन्न की तरफ खींचा था ध्यानः पटेल ने कहा कि "मिलेट्स जिसे लोग मोटा अनाज कहते हैं, उसे प्रधानमंत्री श्री अन्न कहते हैं. खराब से खराब जमीन में जो पैदा होता है उसे श्री अन्न कहते हैं. कम से कम पानी में जो अन्न पैदा होता है उसे श्री अन्न कहते हैं. सबसे कम समय में जो पैदा होता है वह श्री अन्न है. अगर खाने से कोई बीमारी न हो तो उसे श्री अन्न कहते हैं. दुनिया में जितने भी बीज हैं उनमें सबसे अधिक आयु रखने वाला कोई अनाज है तो वह श्री अन्न है. यह बात प्रधानमंत्री ने 2017 में दुबई के अंतर्राष्ट्रीय फूड फेस्टिवल में कही थी." उन्होंने कहा था कि "दुनिया को अगर भोजन चाहिए, उसमें भी अगर पौष्टिक भोजन चाहिए और उसे बीमारी से मुक्त अगर होना है, तो उसे श्री अन्न की तरफ जाना होगा. दुनिया ने नहीं माना, 2018 में उसे भारत ने श्री अन्न घोषित किया. 2019 में चुनाव आए, 2020 में वह फिर दुनिया के मंच पर गए और लोगों ने उसे माना. 2023 जो अभी चल रहा है, उसे दुनिया ने माना और मिलेट्स ईयर घोषित किया."

ये भी पढ़ें :-

जी-20 में आए अतिथियों को कराया श्री नाश्ताः केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "मैं अपने प्रधानमंत्री पर गर्व करता हूं कि वह 2017 में सोचते हैं और उसे दुनिया से मनवा लेते हैं. अभी हम जी-20 की अध्यक्षता कर रहे हैं. अतिथि भारत की धरती पर आएगा वह श्री अन्न का नाश्ता करेगा. मैं गर्व से कहता हूं कि 6 महीने हो गए जो भी अतिथि आए उन्हें श्री अन्न का नाश्ता कराया. 3 दिन पहले दुनिया ने देखा अमेरिका के राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस में जो अन्न परोसा गया वह श्री अन्न था. इसे देखकर यह लगता है कि दुनिया कैसे स्वीकार करती है. सबसे पहले दुनिया ने हमारा योग स्वीकार किया, आयुष स्वीकार किया, हमारी औषधियों में हमारी वैक्सीन स्वीकार की. जो इस्लामिक राष्ट्र हैं वह अपने सर्वोच्च सम्मान से हमारे प्रधानमंत्री का अभिनंदन कर रहे हैं. मैं कहता हूं यही मोदी का 9 वर्ष है, जिसमें गति भी है और प्रगति भी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.