ETV Bharat / state

Damoh Dog Controversy: कुत्ते के भौंकने पर हुआ विवाद, लपेटे में आए थाना प्रभारी, एसपी ने दिए जांच के आदेश, जानें क्या है पूरा मामला - दमोह में कुत्ता विवाद

दमोह के नोहटा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां पर कुत्ता भौंकने की विवाद पर थाना प्रभारी लपेटे में आ गए. सरपंच ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाया तो दूसरे पक्ष ने सरपंच को ही दोषी ठहरा दिया. खास बात यह है कि शिकायतकर्ता दोनो ही पक्षों ने कुत्ता पाल रखा है जिसको लेकर विवाद हुआ और एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. (damoh dog controversy) (ajab gajab mp)(damoh sp ordered inquiry)(damoh sp ordered)

damoh dog controversy
दमोह में कुत्ता भौंकने पर विवाद, एसपी ने दिए जांच के आदेश
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 4:52 PM IST

दमोह। नोहटा पंचायत में कुत्ते के भौंकने पर दो परिवारों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मामला एसपी तक पहुंच गया और थाना प्रभारी इसकी जांच के दायरे में आ गए. नोहटा गांव के दोनो ही पक्षों ने कुत्ता पाल रखा है जिसको लेकर विवाद एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है. सोमवार को नोहटा की सरपंच सविता लालू यादव ने थाना प्रभारी विकास चौहान पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक शिकायत एसपी से की थी. मंगलवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने सरपंच को ही सारे फसाद की जड़ बताते हुए एसपी से शिकायत कर दी. जिसके बाद एसपी ने एएसपी को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. (damoh dog controversy)

दमोह में कुत्ता भौंकने पर विवाद, एसपी ने दिए जांच के आदेश

ये है पूरा मामला: दरअसल ये पूरा मामला कुत्ते के भौंकने को लेकर शुरू हुआ है. नोहटा में बजरंग दल के प्रखंड संयोजक प्रमोद यादव के कुत्ते ने सरपंच लालू यादव के पिता पर भौंक दिया था. जिसकी शिकायत सरपंच ने थाना प्रभारी से की, तो थाना प्रभारी ने प्रमोद यादव को थाने में बुलाया. दोनों पक्षों में सुलह होने की बजाय विवाद बढ़ गया. जिसके बाद दोनों पक्ष वहीं पर उलझ पड़े. सरपंच का कहना था कि प्रमोद यादव अपने कुत्ते को जबरन मेरे परिवार के लोगों को काटने के लिए छोड़ देते हैं. जिससे परिजनों को कुत्ता काटने का भय बना रहता है.

कुत्ते को पत्थर मारने पर पड़ोसियों में हुआ विवाद, सिर पर रॉड लगने से युवक की मौत

दोनो पक्षों के पास कुत्ता जिस पर विवाद: एक ग्रामीण ने कहा कि सरपंच एक बड़ा कुत्ता पाले हुए हैं और उनके कुत्ते ने कई गायों को काटा और घायल किया है. अब तक 25 से अधिक गायों की वह पूंछ काट चुका है. उनके कुत्ते ने पूरे गांव को परेशान कर रखा है. एसपी को ज्ञापन देने पहुंचे प्रमोद यादव ने कहा कि उनकी पत्नी और लालू यादव की पत्नी चुनाव लड़ी थी. लेकिन वह (प्रमोद यादव की पत्नी) चुनाव हार गए. जिसके बाद सरपंच उन्हें परेशान करने के लिए आए दिन झूठी शिकायत करती रहती हैं. चुनावी रंजिश चल रही है. सिर्फ कुत्ता भौंकने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ है. मेरा कुत्ता दिन भर बंधा रहता है फिर भी झूठी शिकायत कर दी. मामले को लेकर एसपी डीआर तेनीवार ने कहा कि दोनों पक्षों ने ज्ञापन दिया है, और यह विवाद कुत्ते की भौंकने को लेकर शुरू हुआ है. चूंकि मामला थाना प्रभारी की शिकायत से भी जुड़ा है इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच के लिए एडिशनल एसपी को जांच अधिकारी बनाया है जो अब पूरे मामले की जांच करेंगे. (ajab gajab mp)(damoh sp ordered inquiry) (mp news) (damoh sp ordered)

दमोह। नोहटा पंचायत में कुत्ते के भौंकने पर दो परिवारों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मामला एसपी तक पहुंच गया और थाना प्रभारी इसकी जांच के दायरे में आ गए. नोहटा गांव के दोनो ही पक्षों ने कुत्ता पाल रखा है जिसको लेकर विवाद एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है. सोमवार को नोहटा की सरपंच सविता लालू यादव ने थाना प्रभारी विकास चौहान पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक शिकायत एसपी से की थी. मंगलवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने सरपंच को ही सारे फसाद की जड़ बताते हुए एसपी से शिकायत कर दी. जिसके बाद एसपी ने एएसपी को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. (damoh dog controversy)

दमोह में कुत्ता भौंकने पर विवाद, एसपी ने दिए जांच के आदेश

ये है पूरा मामला: दरअसल ये पूरा मामला कुत्ते के भौंकने को लेकर शुरू हुआ है. नोहटा में बजरंग दल के प्रखंड संयोजक प्रमोद यादव के कुत्ते ने सरपंच लालू यादव के पिता पर भौंक दिया था. जिसकी शिकायत सरपंच ने थाना प्रभारी से की, तो थाना प्रभारी ने प्रमोद यादव को थाने में बुलाया. दोनों पक्षों में सुलह होने की बजाय विवाद बढ़ गया. जिसके बाद दोनों पक्ष वहीं पर उलझ पड़े. सरपंच का कहना था कि प्रमोद यादव अपने कुत्ते को जबरन मेरे परिवार के लोगों को काटने के लिए छोड़ देते हैं. जिससे परिजनों को कुत्ता काटने का भय बना रहता है.

कुत्ते को पत्थर मारने पर पड़ोसियों में हुआ विवाद, सिर पर रॉड लगने से युवक की मौत

दोनो पक्षों के पास कुत्ता जिस पर विवाद: एक ग्रामीण ने कहा कि सरपंच एक बड़ा कुत्ता पाले हुए हैं और उनके कुत्ते ने कई गायों को काटा और घायल किया है. अब तक 25 से अधिक गायों की वह पूंछ काट चुका है. उनके कुत्ते ने पूरे गांव को परेशान कर रखा है. एसपी को ज्ञापन देने पहुंचे प्रमोद यादव ने कहा कि उनकी पत्नी और लालू यादव की पत्नी चुनाव लड़ी थी. लेकिन वह (प्रमोद यादव की पत्नी) चुनाव हार गए. जिसके बाद सरपंच उन्हें परेशान करने के लिए आए दिन झूठी शिकायत करती रहती हैं. चुनावी रंजिश चल रही है. सिर्फ कुत्ता भौंकने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ है. मेरा कुत्ता दिन भर बंधा रहता है फिर भी झूठी शिकायत कर दी. मामले को लेकर एसपी डीआर तेनीवार ने कहा कि दोनों पक्षों ने ज्ञापन दिया है, और यह विवाद कुत्ते की भौंकने को लेकर शुरू हुआ है. चूंकि मामला थाना प्रभारी की शिकायत से भी जुड़ा है इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच के लिए एडिशनल एसपी को जांच अधिकारी बनाया है जो अब पूरे मामले की जांच करेंगे. (ajab gajab mp)(damoh sp ordered inquiry) (mp news) (damoh sp ordered)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.