दमोह। पथरिया जनपद की ग्राम पंचायत जगथर में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. सरपंच सचिव की मिलीभगत से घटिया निर्माण हो रहा है. इस ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव की मिलीभगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा है. घटिया निर्माण किए जा रहे हैं.
यहां पर चार महीने पहले बनी सीसी सड़क पूर्ण रूप से उखड़ गई है. जिस पर सिर्फ धूल और मिट्टी और गट्टी ही दिखाई दे रही है. ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क 4 माह पहले ही बनी थी लेकिन सरपंच सचिव और अधिकारियों की मिलीभगत से यह सड़क चंद माह में ही उखड़ गई.
यहां पर बनाई दई आंगनबाड़ी भवन में भी निर्माण के दौरान भ्रष्टाचार की कहानी उजागर हो रही है. जो जगह-जगह से चटकता हुआ दिखाई दे रहा है. कई जगह से दरारें दिखाई दे रही हैं और सीमेंट-गिट्टी भी गिरता हुआ नजर आ रहा है. रंग रोगन होने के बावजूद भी घटिया निर्माण आंगनबाड़ी केंद्र में उजागर हो रहा है.
आपको बता दें कि इस ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास में भी भारी लापरवाही बरती गई है. जिसका मामला मीडिया में जमकर उजागर हुआ लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी मौन साधे हुए हैं. जिससे यह सिद्ध हो रहा है कि वह भी कहीं ना कहीं इस पूरे भ्रष्टाचार में शामिल हैं.