दमोह। कोरोना का संक्रमण देश में बढता जा रहा है. ऐसे में लोग एक दूसरे का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं. दमोह के वैशाली नगर में रहने वाली एक शिक्षिका और उनकी बेटी ने डांस करके कोरोना को लेकर लोगों का मनोबल बढ़ाने का काम कर रही हैं. उनका यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
शिक्षिका सोनिया अरोरा और उनकी बेटी खुशी अरोरो ने लॉक डाउन के दौरान अपने डांसिंग टैलेंट को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच पेश किया. वीडियो में कोरोना संक्रमण काल में बरती जाने वाली सावधानियों की सलाह दी है. शिक्षिका और उनकी बेटी का कहना है कि, इस समय उन्होंने अपने घर में रहकर जहां लॉकडाउन का पालन किया है. वहीं कुछ अलग करने की चाह ने हीं उन्हें इतना फेमस बना दिया.
शिक्षिका होने के नाते लोगों को शिक्षित और जागरूक बनाने का प्रयास निश्चित ही समाज में एक अच्छा संदेश है. जिस तरह से मां-बेटी ने डांस करके गीत के बोलों पर लोगों को कोरोना काल के दौरान जागरूक रहने का संदेश दिया है. वह लोगों को पसंद भी आ रहा है और जमकर वीडियो वायरल भी हो रहा है.