दमोह। जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन की बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जायेगा. लोगों को उम्मीद थी कि एक जून से दमोह अनलॉक होगा, लेकिन अब निर्णय के बाद यह संभावना पूरी तरह खत्म हो गई हैं.
शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने वर्चुअल उपस्थिति के माध्यम से जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कर्फ्यू अगले पांच दिनों के लिए और दमोह में बढ़ाया जायेगा. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि शनिवार और रविवार को वैसे भी कोरोना कर्फ्यू रहेगा. इसलिए पांच दिन और बढ़ाने के बाद अब यह कर्फ्यू सात दिन का हो गया हैं. इस तरह अगले सप्ताह सोमवार की सुबह तक जिले की राजस्व सीमा में कर्फ्यू लागू रहेगा.
छिंदवाड़ा जिला जेल में क्षमता से ज्यादा कैदी, कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में हो रही मुश्किल
सात दिन के लिए बढ़ा कर्फ्यू
जिला स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि अभी दमोह में कोरोना कर्फ्यू की जरूरत हैं. इस पर सभी उपस्थित लोगों ने मुहर लगा दी हैं. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रखेगी. अगली बैठक में यह देखा जाएगा कि पॉजिटिव केसेस में कितनी कमी आई हैं. बाजार खोले जायेंगे या नहीं. अगर तय मापदंडों के अनुसार, पॉजिटिव केसों में गिरावट आती हैं, तो ही बाजार खुलने की गुंजाइश बन सकेगी.
इसलिए बढ़ाया कर्फ्यू
शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार, पॉजिटिव केसों की संख्या 3 फीसदी से कम होनी चाहिए, लेकिन फिलहाल दमोह में यह प्रतिशत से ज्यादा हैं. इसलिए जिले को अनलॉक करने का निर्णय बदल दिया गया हैं. पिछले हफ्ते हुई बैठक में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक जून से दमोह के अनलॉक होने की संभावना जताई थी. हालांकि, लगातार पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं. इसलिए तय किया गया है कि फिलहाल अनलॉक करना ठीक नहीं होगा.
पॉजिटिव केस अन्य जिलों से अधिक
कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि एक सप्ताह के लिए और कर्फ्यू बढ़ाया जायेगा. इस प्रस्ताव को शासन के पास भेजा जाएगा, क्योंकि दमोह में पॉजिटिव केसों की संख्या अन्य जिलों की तुलना में अधिक हैं. इस दौरान वेयर हॉउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह, विधायक बीएल तंतुवाय, नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी सहित अन्य सभी सदस्य और अधिकारी उपस्थित रहें.