दमोह। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा है. यह ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौंपा गया. जिसमें बढ़ रही कीमतों को कम करने और उस पर लगाम लगाने की मांग की गई. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी जिला कांग्रेस के द्वारा दी गई है.
दरअसल, हाल ही में राज्य सरकार ने राजस्व की कमी को देखते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों को बढ़ाया था, जिसके विरोध में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ने दमोह जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, ऐसे में आम जनता पिस रही है. पेट्रोल के दाम तो ठीक हैं, डीजल के दाम में हो रही वृद्धि से किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान होगा. साथ ही आम जनता इससे प्रभावित हो रही है, क्योंकि सामान की कीमतों में भी वृद्धि हो रही है. कांग्रेस द्वारा इस मामले पर आगामी दिनों में आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है.