ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक की 'चौपाल पर चर्चा', बिजली बिल के मुद्दे पर साधा शिवराज सरकार पर निशाना - कांग्रेस विधायक ने साधा सरकार पर निशाना

दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने बढ़े हुए बिजली बिल के मुद्दे पर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रही है.

damoh news
कांग्रेस विधायक की चौपाल पर चर्चा
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 12:41 PM IST

दमोह। कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने दमोह में चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित कर सरकार से बिजली बिल माफ करने की मांग की. कांग्रेस विधायक का कहना है कि जब लॉकडाउन में सब कुछ बंद रहा तो फिर इतने बिजली बिल किस हिसाब से दिए जा रहे हैं. सरकार ये बढ़े हुए बिजली बिल माफ करें.

कांग्रेस विधायक की चौपाल पर चर्चा

कांग्रेस विधायक ने कहा कि लॉकडाउन के बाद भी शिवराज सरकार भारी भरकम बिजली बिल दे रही है. लॉकडाउन के दौरान जहां दुकानें बंद थीं, ऐसे हालात में लोगों से हजारों रुपयों का बिल वसूला जा रहा है. प्रदेश में जब कमलनाथ सरकार थी तो लोगों को महज 100 रुपए का बिल आता था. लेकिन बढ़े हुए लोगों को अब यह बिल चुकाने में दिक्कत आ रही है. शिवराज सरकार लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रही है.

कांग्रेस के दमोह विधायक द्वारा चौपाल पर की गई चर्चा निश्चित ही दमोह के लोगों में इस मामले के बारे में सोचने पर मजबूर कर रही है. कांग्रेस विधायक ने कहा बिजली बिल का मुद्दा गंभीर है सरकार को इसे जल्द से जल्द माफ करना चाहिए.

दमोह। कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने दमोह में चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित कर सरकार से बिजली बिल माफ करने की मांग की. कांग्रेस विधायक का कहना है कि जब लॉकडाउन में सब कुछ बंद रहा तो फिर इतने बिजली बिल किस हिसाब से दिए जा रहे हैं. सरकार ये बढ़े हुए बिजली बिल माफ करें.

कांग्रेस विधायक की चौपाल पर चर्चा

कांग्रेस विधायक ने कहा कि लॉकडाउन के बाद भी शिवराज सरकार भारी भरकम बिजली बिल दे रही है. लॉकडाउन के दौरान जहां दुकानें बंद थीं, ऐसे हालात में लोगों से हजारों रुपयों का बिल वसूला जा रहा है. प्रदेश में जब कमलनाथ सरकार थी तो लोगों को महज 100 रुपए का बिल आता था. लेकिन बढ़े हुए लोगों को अब यह बिल चुकाने में दिक्कत आ रही है. शिवराज सरकार लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रही है.

कांग्रेस के दमोह विधायक द्वारा चौपाल पर की गई चर्चा निश्चित ही दमोह के लोगों में इस मामले के बारे में सोचने पर मजबूर कर रही है. कांग्रेस विधायक ने कहा बिजली बिल का मुद्दा गंभीर है सरकार को इसे जल्द से जल्द माफ करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.