दमोह। कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी लगातार तीसरे साल कावड़ पदयात्रा का आयोजन कर रहे हैं, विधायक बनने के पहले से ही राहुल सिंह कावड़ पदयात्रा निकाल रहे हैं, इस साल उनकी ये तीसरी पदयात्रा है. राहुल सिंह नर्मदा का जल लेकर दमोह जिले के प्रसिद्ध तीर्थ जागेश्वर नाथ धाम पहुंचते हैं. पदयात्रा के दौरान विधायक राहुल सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
विधायक ने कहा कि उन्होंने जिला पंचायत सदस्य रहते हुए पहली बार कावड़ पदयात्रा निकाली थी, इस दौरान भी उन्होंने 151 किलोमीटर लंबी पद यात्रा का शुभारंभ किया था. उस समय वे दमोह शहर से होकर निकले थे. ग्रामीण अंचलों में उनका भव्य स्वागत भी हुआ था. इसके बाद उन्होंने विधायक के चुनाव में भी जीत हासिल की और बीते साल विधायक रहते हुए ये यात्रा निकाली.
राहुल सिंह ने कहा कि उनका इस यात्रा के पीछे कोई लक्ष्य या उद्देश्य नहीं है, मां नर्मदा और भगवान जागेश्वर नाथ की कृपा पाने के लिए जब तक जीवित हैं, तब तक ये कावड़ यात्रा निकालते रहेंगे. क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. क्षेत्र में सुख-शांति बनाए रखने के लिए मां नर्मदा की शरण में पहुंचते हैं, इसलिए जब तक उनके पैरों में जान है, ये यात्रा निकलती रहेगी.
कावड़ पदयात्रा के दौरान विधायक के साथ करीब 500 लोग चल रहे हैं, जो जंगली रास्तों से होते हुए दमोह विधानसभा में प्रवेश किए, दमोह विधानसभा के जंगली इलाके को पार करने के बाद भी अब ग्रामीण अंचलों की ओर पहुंचे हैं. जहां पर उन्हें अपने क्षेत्र के लोगों का समर्थन भी मिल रहा है. राहुल सिंह का मानना है कि धार्मिक यात्राओं में शामिल होना उनका धार्मिक मामला है. जिसे हमेशा पूरा करते रहेंगे.