छिंदवाड़ा/दमोह। मुख्यमंत्री कमलनाथ, उनके मंत्री और जनप्रतिनिधि किसान कर्जमाफी, वृद्ध पेंशन जैसी कई योजनाओं को लेकर प्रदेश भर में कार्यक्रम कर रहे हैं. ऐसे ही एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के गृह नगर छिंदवाड़ा में हितग्राहियों को प्रमाण पत्र बांटे गए हैं. वहीं दमोह में भी कांग्रेस विधायक ने बुजुर्गों को बढ़ी हुई पेंशन के प्रमाण पत्र बांटे.
छिंदवाड़ा में पूर्व विधायक दीपक सक्सेना तो दमोह में विधायक राहुल सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहे. दोनों जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से आए वृद्धजनों को पेंशन के प्रमाण पत्र दिए. विधायक राहुल सिंह ने इस मौके पर लोगों से ये भी कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद उनकी सरकार केंद्र में आई तो वृद्धजनों की पेंशन 1 हजार रुपए कर दी जाएगी. कार्यक्रम के दौरान दोनों विधायकों ने सरकार की योजनाओं और कर्जमाफी का बखान भी किया.
वहीं डिंडौरी जिले में इसके उलट मामला सामने आया है. यहां कांग्रेस के नगर परिषद अध्यक्ष प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ धरने पर बैठ गए. उनका ये धरना प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ है क्योंकि उनके मुताबिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों की सूची 8 महीने से दफ्तर-दफ्तर घूम रही है.