दमोह। जिले के हटा में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या कर दी गई. इसके अलावा उनके बेटे पर भी जानलेवा हमला किया गया. हमले में घायल बेटा के इलाज जबलपुर अस्पताल में चल रहा है, कांग्रेस नेता की हत्या के बाद हटा में तनाव को देखते हुए सागर संभाग के आईजी ने मोर्चा संभाल लिया है.
![Congress leader Devendra Chaurasia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2704044_damoh.jpg)
आईजी सतीश चंद्र सक्सेना ने हटा में कांग्रेस नेता की हत्या के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. आरोपियों की तलाश के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है. आईजी ने सीसीटीवी समेत सभी साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिये है.
आईजी सतीश चंद्र ने कहा कि जो भी हत्याकांड के आरोपी होंगे उन्हें किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Conclusion: