ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं ने जेल में कैदियों के साथ मनाई दिवाली, अच्छाई की राह अपनाने का दिया संदेश

दमोह जिले की हटा उप जेल में कांग्रेस नेताओं ने कैदियों के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान कैदियों को मिठाईयां बांटी गईं.

बंदियों ने मनाई दीवाली
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 5:06 PM IST

Updated : Oct 27, 2019, 11:08 PM IST


दमोह। रोशनी का त्योहार दीपावली के मौके पर जिले की हटा तहसील में स्थित उप जेल में जनप्रतिनिधियों ने कैदियों के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान कैदी अपने परिजनों से तो नहीं मिल सके, लेकिन जेलर केके कोरी ने उनको जेल में ही घर जैसा माहौल देने की कोशिश की और कैदियों ने दिवाली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया. इसके अलावा मौके पर कांग्रेस के नेताओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया. जिसमें बंदियों को बुराई की राह छोड़कर नए जीवन की शुरुआत करने का संदेश देते हुए मिठाइयां बांटी. कार्यक्रम में चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष प्राची राजे पटेरिया समेत कांग्रेस के नेताओं की मौजूदगी रही.

कांग्रेस नेताओं ने जेल में कैदियों के साथ मनाई दिवाली


चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष प्राची राजे पटेरिया ने कहा ये पर्व अंधकार से रोशनी फैलाने वाला पर्व है. लिहाजा हम अपने घरों के आगे अंधकार को दूर करने के लिए दीये जलाते हैं. इसी तरह हमें अपने मन-मस्तिष्क से अज्ञानता का अंधेरा दूर करके ज्ञान रूपी प्रकाश फैलाना चाहिए.


वहीं कांग्रेस नेता दीपेश पटेरिया ने बताया कि उन्होंने कैदियों के साथ दीवाली मनाई ताकि वे अकेलापन महसूस न करें. साथ ही अपराध का रास्ता छोड़ देश और समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें. जेलर केके कोरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बंदी मुख्यधारा में जुड़ सकें और अपराध का रास्ता छोड़ दें.


दमोह। रोशनी का त्योहार दीपावली के मौके पर जिले की हटा तहसील में स्थित उप जेल में जनप्रतिनिधियों ने कैदियों के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान कैदी अपने परिजनों से तो नहीं मिल सके, लेकिन जेलर केके कोरी ने उनको जेल में ही घर जैसा माहौल देने की कोशिश की और कैदियों ने दिवाली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया. इसके अलावा मौके पर कांग्रेस के नेताओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया. जिसमें बंदियों को बुराई की राह छोड़कर नए जीवन की शुरुआत करने का संदेश देते हुए मिठाइयां बांटी. कार्यक्रम में चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष प्राची राजे पटेरिया समेत कांग्रेस के नेताओं की मौजूदगी रही.

कांग्रेस नेताओं ने जेल में कैदियों के साथ मनाई दिवाली


चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष प्राची राजे पटेरिया ने कहा ये पर्व अंधकार से रोशनी फैलाने वाला पर्व है. लिहाजा हम अपने घरों के आगे अंधकार को दूर करने के लिए दीये जलाते हैं. इसी तरह हमें अपने मन-मस्तिष्क से अज्ञानता का अंधेरा दूर करके ज्ञान रूपी प्रकाश फैलाना चाहिए.


वहीं कांग्रेस नेता दीपेश पटेरिया ने बताया कि उन्होंने कैदियों के साथ दीवाली मनाई ताकि वे अकेलापन महसूस न करें. साथ ही अपराध का रास्ता छोड़ देश और समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें. जेलर केके कोरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बंदी मुख्यधारा में जुड़ सकें और अपराध का रास्ता छोड़ दें.

Intro:अंधकार से रोशनी दिखाता है दिवाली का पर्व : प्राची राजे पटेरिया
चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष ने हटा उप जेल के बंदियों के साथ मनाई दीपावली
हटा उप जेल में हर्षोल्लास से मनाई गई दीपावली
बंदियों के चहरो पर आई मुस्कान


Anchor/- दीपावली खुशियों का त्यौहार हैं खुशी हर घर मे होनी चाहिए इसी को लेकर हटा उपजेल में बंद बंदी दिवाली के दौरान अपने परिजनों से तो नहीं मिल सकें लेकिन जेल अफसर के के कोरी ने उनको जेल में ही घर जैसा माहौल देने की कोशिश की। जेल में बंद बंदियों के लिए दिवाली पर कुछ विशेष इंतजाम किए गए,इन इंतजामों में सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा ख्याल रखा गया/बंदियों के साथ दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया/दीपउत्सव को लेकर हटा उपजेल पहुचे कांग्रेसियो ने एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बंदियों को अपने बुराई के मार्ग को त्याग कर नई राह पे आकर नए जीवन की शुरुआत करने का संदेश देते हुए,बंदियों को मिठाइयां बाटी।




Body:बिओ/- प्रकाश और रोशनी के पर्व दीपावली पर हटा उपजेल में बंद 60 बंदियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष प्राची राजे पटेरिया ने कहा यह पर्व अंधकार से रोशनी दिखाता है इसलिए हम अपने घरों के आगे अंधकार को दूर करने के लिए दीये जलाते हैं इसी तरह हमें अपने मन मस्तिष्क से अज्ञानता का अंधेरा दूर करके ज्ञान रूपी प्रकाश फैलाना चाहिए/ ईष्र्या दूर करके लोगों को इस तरह अपनाएं कि लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली आए।


बाईट/- प्राची राजे पटेरिया (नगर पंचायत अध्यक्ष चित्रकूट)


Conclusion:वीओ/- दीपउत्सव कार्यक्रम के तहत रविवार को कांग्रेस नेताओं और समाजसेवीयो द्वारा चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष प्राची राजे पटेरिया की अध्यक्षता में हटा उपजेल में एकत्रित होकर यह कार्यक्रम किया गया/इस दौरान जेल के अलग अलग बेरखो में बंद केदियो को एक साथ बुलाकर मिठाइयां बाटी गई/इस दोरान आनंद मोहन पटेरिया,दीपेश पटेरिया डॉ सीएल नेमा,मदन मोहन पांडे,ब्रजेश गुप्ता,हरीराम पाण्डे,शहजाद हुसैन,हेमंत तंतवाय के साथ समाजसेवियों की मौजूदगी रही।


बाईट/- दीपेश पटेरिया (कांग्रेस नेता) हटा
Last Updated : Oct 27, 2019, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.