दमोह। कांग्रेस हाई कमान ने अजय टंडन को विधानसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अब ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए संगठन की बागडोर मनु मिश्रा के हाथ में सौंप दी है. दूसरी ओर बीजेपी ने भी नगर मंडल अध्यक्ष पद ब्राह्मण नेता को सौंप दिया है, जबकि लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को दमोह का उपचुनाव प्रभारी बनाया है.
विकास और विचारधारा से कोसों दूर अब राजनीतिक दल जातिगत आधार पर टिकट वितरण और संगठन की जिम्मेदारी सौंपने में पीछे नहीं है. बीजेपी ने पहले ही राहुल सिंह लोधी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. हालांकि अभी ए बी फार्म आना शेष है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि राहुल लोधी ही दमोह उपचुनाव में भाजपा का चेहरा होंगे. देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर कांग्रेस ने भी जिला अध्यक्ष अजय टंडन को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. हालांकि कमलनाथ द्वारा कराए गए सर्वे में ब्राह्मण चेहरा सबसे ज्यादा अंकों के साथ पहली पसंद था. लेकिन कई दावेदारों ने अजय टंडन पर भरोसा जताते हुए दावेदारी वापस ले ली थी, जिसके बाद पार्टी ने अजय के नाम पर मुहर लगा दी.
दमोह उपचुनाव: पांच लोधियों को 11 बार टिकट, चार ने पलटी मारी, इस बार टंडन पर दांव
कांग्रेस ने खेला ब्राम्हण कार्ड
जैसे ही पार्टी ने अजय टंडन को अपना प्रत्याशी बनाया ठीक दूसरे दिन एआईसीसी ने 5 जिलों के अध्यक्ष बदल दिए. जिसमें दमोह जिला भी शामिल है, चूंकि दमोह में विधानसभा उप चुनाव हो रहा है. इसलिए पार्टी ने जातिगत समीकरणों को साधने की कोशिश भी की है. इसी लिहाज से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा को पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मनु मिश्रा को यह पारितोषिक दावेदारी से पीछे हटने के परिणाम स्वरूप मिला है या ब्राह्मण वोट साधने के लिए उन्हें जवाबदारी दी गई है. यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
दमोह का दम: राहुल से निराश, कांग्रेस को अजय से आस
कांग्रेस ने एक तीर से दो निशाने मारने का प्रयास किया है. पहला कि कांग्रेस में भीतरघात की स्थिति को कम करने की कोशिश की गई है तो दूसरी तरफ लंबे समय से टिकट न मिलने से नाराज ब्राह्मण इस बात पर संतोष कर सकते हैं कि कम से कम संगठन की बागडोर ब्राह्मण नेता के हाथ में सौंप दी गई है. इसका कितना असर होगा यह चुनाव परिणाम ही बताएंगे.
भाजपा की बागडोर श्रवण के हाथ
कांग्रेस की तर्ज पर भाजपा ने भी ब्राह्मण कार्ड खेलने से परहेज नहीं किया. मालूम है कि पिछली 27 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नगर के नागरिकों से मुलाकात कर वन टू वन किया था. जिसमें ब्राह्मण समाज के लोगों ने इस बात पर नाराजगी जताई थी कि पार्टी में उन्हें उपेक्षित रखा जाता है. संभवत इसी कारण श्रवण पाठक की ताजपोशी करने में देर नहीं की. श्रवण को भाजपा ने दमयंती नगर मंडल अध्यक्ष घोषित किया है. भाजपा में भी एक तरह से इस ताजपोशी के बहाने ब्राह्मणों को साधने की कोशिश की गई है. हालांकि भाजपा इसमें कितनी सफल होगी यह भी कहना जल्दबाजी होगी.
कितने मतदाता करेंगे वोट
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस उपचुनाव में 289 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि 1000 से कम आबादी वाले क्षेत्रों के लिए 70 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, ताजा स्थिति के अनुसार 124042 पुरुष और 115144 मतदाता हैं. जबकि थर्ड जेंडर के 9 मतदाता हैं. असंतुष्टों को साधने की कोशिश,कांग्रेस भाजपा ने खेला ब्राह्मण कार्ड