दमोह। देश भर के आकांक्षी जिलों को फोकस करते हुए बच्चों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार के साथ राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग की टीम ने स्थानीय सर्किट हाउस में एक बैंच का आयोजन किया. जिसमे बच्चों से सम्बंधित करीब 500 शिकायतें आयोग के पास पहुंची. जिनमे बाल श्रम और स्कूलों में दाखिला ना होने जैसे कई मामले सामने आये.
आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगों ने बैंच के दौरान ही मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए बताया कि जिन बच्चों को शिक्षा के अधिकार के तहत स्कूलों में दाखिला नहीं दिए गए है, उन्हें एक हफ्ते के भीतर दाखिला दिया जाए. जिसके लिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश भी जारी किये.