दमोह। कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में समाज के लोगों ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. चौरसिया समाज ने आशंका जताई है कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी अब भी फरार है. जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. इसलिये पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार करे.
समाज के लोगों ने कहा कि अभी छोटी मछलियां पुलिस के हाथ लगी हैं, लेकिन जो मुख्य आरोपी है वो पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर है. जिसे पकड़े में अधिकारी नाकाम रहे हैं. समाज के लोगों ने कहा कि अगर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी पहले भी कई मामलों में जमानत पर है, इसके बावजूद पुलिस उस तक नहीं पहुंच सकी है. चौरसिया के लोग कलेक्ट्रेट कार्यालय के अलावा एसपी कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इससे पहले 12 मार्च को मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में उन्होंने बीएसपी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा था. जिसके बाद हटा कस्बे में कथित रूप से उनकी हत्या कर दी गयी थी.