ETV Bharat / state

तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी: हटा सिविल अस्पताल में डाली गई ऑक्सीजन की सेंट्रल लाइन - भारी भरकम ऑक्सीजन सिलेंडर से निजात

दमोह के हटा में जिला प्रशासन ने 30 बेड का बिस्तर तैयार किया है. जिसमें हर मरीज को पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन दी जा रही है. इससे भारी भरकम ऑक्सीजन सिलेंडर के उपयोग से निजात मिलेगी.

Patients getting oxygen like this
हटा सिविल अस्पताल में डाली गई ऑक्सीजन की सेंट्रल लाइन
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 11:00 PM IST

दमोह। प्रदेश में भले ही कोरोना के मरीज कम हो गए हो लेकिन अभी भी मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. तीसरी लहर की तैयारी के तहत दमोह के हटा में सिविल अस्पताल में जिला प्रशासन की स्वीकृति से 30 बिस्तर का वार्ड बनाया है, जहां हर मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी, अस्पताल में सेंट्रल ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाई गई है. इस ऑक्सीजन लाइन से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी, इससे हर पलंग पर ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध रहेगी, ऐसे में मरीज के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भाग दौड़ करने से भी राहत मिलेगी.

हटा सिविल अस्पताल में डाली गई ऑक्सीजन की सेंट्रल लाइन

अस्पताल के जनरल और महिला वार्ड में अब 24 घंटे सेंट्रल ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी, इस सुविधा से मरीजों को तुरंत ही जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी, खास बात यह है कि अब ऑक्सीजन के लिए मरीज का समय खराब नहीं होगा और न ही इधर उधर भागना पड़ेगा. अस्पताल के हर बेड पर अब ऑक्सीजन के प्वाइंट लगाए गए हैं.

अब तक लगाए जाते हैं ऑक्सीजन सिलेंडर

अभी तक अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर से मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही थी. सिलेंडर से मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में कई बार समय लग जाता था. अस्पताल में वैसे तो अब जनहित से मिले ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की सुविधा भी उपलब्ध है, लेकिन मरीजों की संख्या अधिक होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसी को देखते हुए प्रशासन ने मरीज के पलंग तक ही ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध कराने की योजना बनाई है, जो अब सिविल अस्पताल में शुरू हो चुकी है.

बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए शासन-प्रशासन की अच्छी पहल

मरीजों को मिली बेहतर सुविधा

सिविल अस्पताल के प्रभारी बीएमओ डॉ. आरपी कोरी ने बताया कि दूसरी लहर में संक्रमित पाए गए अधिकांश मरीजों में ऑक्सीजन लेवल कम पाया गया, मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता को ध्यान में रखकर अस्पताल मे सेंट्रल ऑक्सीजन लाइन डाली गई है. ऑक्सीजन की पाइप लाइन लगते ही मरीजों को काफी सुविधा मिलना शुरू हो गई है. हर बेड के मरीज को जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन दी जा सकती है इसके आलावा ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की सुविधा भी अस्पताल में उपलब्ध है, यदि कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो हमें ऑक्सीजन को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा.

दमोह। प्रदेश में भले ही कोरोना के मरीज कम हो गए हो लेकिन अभी भी मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. तीसरी लहर की तैयारी के तहत दमोह के हटा में सिविल अस्पताल में जिला प्रशासन की स्वीकृति से 30 बिस्तर का वार्ड बनाया है, जहां हर मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी, अस्पताल में सेंट्रल ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाई गई है. इस ऑक्सीजन लाइन से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी, इससे हर पलंग पर ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध रहेगी, ऐसे में मरीज के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भाग दौड़ करने से भी राहत मिलेगी.

हटा सिविल अस्पताल में डाली गई ऑक्सीजन की सेंट्रल लाइन

अस्पताल के जनरल और महिला वार्ड में अब 24 घंटे सेंट्रल ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी, इस सुविधा से मरीजों को तुरंत ही जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी, खास बात यह है कि अब ऑक्सीजन के लिए मरीज का समय खराब नहीं होगा और न ही इधर उधर भागना पड़ेगा. अस्पताल के हर बेड पर अब ऑक्सीजन के प्वाइंट लगाए गए हैं.

अब तक लगाए जाते हैं ऑक्सीजन सिलेंडर

अभी तक अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर से मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही थी. सिलेंडर से मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में कई बार समय लग जाता था. अस्पताल में वैसे तो अब जनहित से मिले ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की सुविधा भी उपलब्ध है, लेकिन मरीजों की संख्या अधिक होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसी को देखते हुए प्रशासन ने मरीज के पलंग तक ही ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध कराने की योजना बनाई है, जो अब सिविल अस्पताल में शुरू हो चुकी है.

बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए शासन-प्रशासन की अच्छी पहल

मरीजों को मिली बेहतर सुविधा

सिविल अस्पताल के प्रभारी बीएमओ डॉ. आरपी कोरी ने बताया कि दूसरी लहर में संक्रमित पाए गए अधिकांश मरीजों में ऑक्सीजन लेवल कम पाया गया, मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता को ध्यान में रखकर अस्पताल मे सेंट्रल ऑक्सीजन लाइन डाली गई है. ऑक्सीजन की पाइप लाइन लगते ही मरीजों को काफी सुविधा मिलना शुरू हो गई है. हर बेड के मरीज को जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन दी जा सकती है इसके आलावा ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की सुविधा भी अस्पताल में उपलब्ध है, यदि कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो हमें ऑक्सीजन को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.