दमोह। फेसबुक पर मैसेज करके ठगी का मामला सामने आया है, जहां पहले एटीएम कार्ड के माध्यम से ओटीपी नंबर सहित अन्य जानकारी हासिल कर ठगी करने के मामले सामने आते थे. वहीं अब सोशल साइट पर मैसेज करके पैसा उधार मांग कर ठगी करने का मामला सामने आया है.
दमोह में रहने वाले नरेंद्र सिंघई की फेसबुक आईडी को हैक करके मैसेंजर के माध्यम से दमोह में ही रहने वाले राहुल जैन नामक व्यक्ति को मैसेज करते हुए 10,000 रुपय की मदद मांगी गई और पैसा वापस करने की बात कही गई. जब दोनों ही व्यापारियों ने फोन पर बात की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.
इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फेसबुक आईडी पर जिस नंबर पर पैसे मांगे गए थे उसकी जांच की, ये नंबर राजस्थान के रहने वाले ठग कुमावत के नाम पर सर्च हो रहा है. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.