दमोह। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में भारी संख्या में एकत्र हुए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. मुर्शिद बाबा मैदान पर CAA के खिलाफ मुस्लिम समाज ने एक बड़ी सभा का आयोजन किया और कानून को वापस लेने के नारे लगाए.
लोगों का दावा है कि, ये धरना तब तक जारी रहेगा जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाता. उन्होंने यह भी कहा कि इस कानून को लेकर उन लोगों में रोष है, भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही एनआरसी और सीएए के विरोध में नाराबाजी की.
क्या है सीएए ?
नागरिकता संशोधन कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक उत्पीड़न के चलते भारत आने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी समुदाय के लोगों पर लागू होगा. यह कानून इन तीनों देशों के शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए लाया गया है.