ETV Bharat / state

दमोह: हाई टेंशन वायर से टकराई बारातियों से भरी बस, 4 लोग घायल

दमोह जिले के तानखेड़ी गांव में बारातियों से भरी बस 11 केवी के बिजली की लाइन से टकरा गई. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं.

हाई टेंशन वायर से टकराई बस
author img

By

Published : May 18, 2019, 5:15 PM IST

दमोह| जिले के हिंडोरिया थाना अंतर्गत तानखेड़ी गांव में आई बारात दुल्हन को लेकर जबलपुर की ओर जा रही थी. उसी दौरान बारातियों से भरी बस हाई टेंशन वायर से टकरा गई. जिससे ड्राइवर के पास बैठे 4 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बारात की बस में करंट लगने के बाद पुलिस और यातायात विभाग मामले की जांच में जुट गए हैं.

हाई टेंशन वायर से टकराई बस

तानखेड़ी गांव में जबलपुर निवासी बंसल समाज के लोग बस में बारात लेकर आए थे. वहीं जब यह बारात दुल्हन को लेकर वापस लौट रही थी, तब बस के ऊपर रखे दहेज के सामान से बिजली का तार टकरा गया. लाइन के टकरा जाने के चलते बस में करंट आ गया. बस में सवार संतोष, मोहित, रोहित, और दीपक घायल हो गए.

बस में करंट आने के बाद बस चालक फरार हो गया. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज कराए जाने के बाद जबलपुर रेफर किया गया है. इस मामले में दूल्हा-दुल्हन सहित अन्य बाराती सकुशल बताए जा रहे हैं.

दमोह| जिले के हिंडोरिया थाना अंतर्गत तानखेड़ी गांव में आई बारात दुल्हन को लेकर जबलपुर की ओर जा रही थी. उसी दौरान बारातियों से भरी बस हाई टेंशन वायर से टकरा गई. जिससे ड्राइवर के पास बैठे 4 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बारात की बस में करंट लगने के बाद पुलिस और यातायात विभाग मामले की जांच में जुट गए हैं.

हाई टेंशन वायर से टकराई बस

तानखेड़ी गांव में जबलपुर निवासी बंसल समाज के लोग बस में बारात लेकर आए थे. वहीं जब यह बारात दुल्हन को लेकर वापस लौट रही थी, तब बस के ऊपर रखे दहेज के सामान से बिजली का तार टकरा गया. लाइन के टकरा जाने के चलते बस में करंट आ गया. बस में सवार संतोष, मोहित, रोहित, और दीपक घायल हो गए.

बस में करंट आने के बाद बस चालक फरार हो गया. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज कराए जाने के बाद जबलपुर रेफर किया गया है. इस मामले में दूल्हा-दुल्हन सहित अन्य बाराती सकुशल बताए जा रहे हैं.

Intro:11 केवी की लाइन में फंसा दहेज का सामान, बस में आया करंट, चार बाराती झुलसे, अस्पताल में इलाज जारी

करंट लगने के बाद बारातियों मचा हड़कंप बस छोड़कर भागे बाराती

दमोह जिले के हिंडोरिया थाने के अंतर्गत जबलपुर लौट रही थी बारात

Anchor. दमोह जिले के हिंडोरिया थाना अंतर्गत एक गांव आई बारात जब दुल्हन को लेकर जबलपुर की ओर जा रही थी, उसी दौरान बारात 11 केवी की लाइन के करंट की चपेट में आ गई. जिससे ड्राइवर के पास बैठे 4 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में करंट आने के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया. वहीं आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. बारात की बस में करंट आने के मामले में पुलिस एवं यातायात विभाग जांच में जुट गया है.


Body:Vo. दमोह जिले के हिंडोरिया थाना अंतर्गत तानखेड़ी गांव में जबलपुर निवासी बंसल समाज के लोग बस में बारात लेकर आए थे. वही जब यह बारात दुल्हन को लेकर वापस लौट रही थी, इसी दौरान गांव से कुछ ही दूरी पर बस के ऊपर रखें दहेज के सामान में 11 केवी की लाइन टकरा गई. लाइन के टकरा जाने के चलते बस में करंट आ गया. इस दौरान बस में सवार संतोष मोहित रोहित दीपक घायल हो गए. वहीं बस में करंट आने के बाद बस चालक फरार हो गया. सभी को जिला अस्पताल में इलाज कराए जाने के बाद सभी घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है. इस मामले में दूल्हा दुल्हन सहित अन्य बाराती सकुशल बताए गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बाइट धनीराम बंसल

बाइट सीता राम बंसल

बाइट विनोद करौलीया जांच अधिकारी दमोह


Conclusion:Vo. शादी विवाह के दौरान मिलने वाले दहेज को अक्सर लोग बस के ऊपर लादकर ले जाते हैं. ऐसे हालात में ग्रामीण अंचलों से निकलने वाले यह वाहन सामान्य से अधिक ऊंचाई के हो जाने के चलते बिजली के लाइनों की चपेट में आते हैं. यही कारण रहा कि जल्द वादी के चक्कर में ड्राइवर द्वारा 11 केवी की लाइन को नजर अंदाज किया गया और बिजली के तार लोहे के सामान से टकरा जाने के कारण बस में करंट आ गया. इस हादसे में 4 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं. बाकी लोग सुरक्षित हैं. लेकिन ड्राइवर की जरा सी लापरवाही से सभी बारातियों की जिंदगी खतरे में पड़ गई. इस मामले पर यातायात विभाग, परिवहन विभाग, द्वारा अब क्या कार्रवाई की जाती है यह देखने लायक होगा.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.