दमोह। लोकायुक्त पुलिस की सागर टीम ने दमोह रेलवे स्टेशन परिसर से RPF के एएसआई को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. स्टेशन परिसर में बस खड़ी करने के एवज में एएसआई अवधेश मिश्रा ने बस संचालक से रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत बस संचालक ने लोकायुक्त पुलिस से की थी. लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई के बाद कोतवाली थाना में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक दमोह रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों को ले जाने के लिए नूरी बस के संचालक अपने बसे खड़ी करते थे. संचालक का कहना है कि परमिट होने के बावजूद एएसआई अवधेश मिश्रा स्टेशन परिसर में बस खड़ी करने को लेकर विवाद करता है और बस स्टाफ को धमकाता है. वहीं बस खड़ी करने के लिए पैसों की मांग करता है. जिसकी शिकायत बस संचालक ने लोकायुक्त पुलिस में की थी
संचालक की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर रिश्वतखोर ASI को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने एएसआई अवधेश मिश्रा स्टेशन परिसर से 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है. अवधेश मिश्रा आरपीएफ चौकी में पदस्थ है. फिलहाल लोकायुक्त पुलिस पकड़े गए रिश्वतखोर ASI के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.