दमोह। बल्ला लेकर नगर निगम अधिकारी को धमकाने पहुंचे बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष व पार्षद पुत्र विवेक अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नगर पालिका के सीएमओ की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी विवेक अग्रवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. जहां से एसडीएम कोर्ट ने जेल भेज दिया.
दमोह नगर पालिका के नया बाजार के एक नंबर वार्ड की पार्षद उषा अग्रवाल के बेटे बीजेपी जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल अपने वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त नहीं निकालने के चलते लेखाधिकारी को धमकाने के लिए बल्ला लेकर पहुंच गये थे. जिसका वीडियो सामने आने के बाद नगर पालिका सीएमओ कपिल खरे की लिखित शिकायत के बाद लेखा अधिकारी को धमकाने व दूसरी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
इस मामले में सीएमओ व कर्मचारी नेता ने कहा कि इस तरह का रवैया सहन नहीं किया जाएगा. इस मामले में सिटी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नपा कर्मचारियों सहित सीएमओ ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई थी. बता दें इंदौर क्रमांक-3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय निगम अधिकारियों की पिटाई के मामले में जेल में बंद थे, शनिवार को स्पेशल कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रविवार को आकाश की रिहाई होनी है.
इंदौर के बाद सतना में भी बीजेपी नगर परिषद के अध्यक्ष ने सीएमओ पर बेस बॉल के बैट से जानलेवा हमला किया था. इस घटना में सीएमओ सहित ठेकेदार और एक महिला पार्षद घायल हो गई थी.